घर पर बनाएं Fabric Softener, धोने के बाद भी कपड़ें रहेंगे सॉफ्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 24, 2018 - 12:29 PM (IST)

गर्मियों में ज्यादातर लोग कॉटन के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। एक बार धोने के बाद यह फैब्रिक या तो सख्त या फिर ज्यादा ढीले हो जाते हैं। सख्त हो जाने पर इससे स्किन पर रैशेज या फिर एलर्जी होने लगती है। कपड़ों को धोने के बाद सॉफ्ट बनाए रखने के लिए फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करना बेहतर रहता है। इससे फैब्रिक नर्म रहते हैं। वहीं, बाजार के बने फैब्रिक कंडिशनर कैमिकल युक्त होते हैं, जिसका रोजाना इस्तेमाल करने से कपड़े के धागे कमजोर पड़ने शुरू हो जाते हैं। आप घर भी आसानी से फैब्रिक सॉफ्टनर बना सकते हैं।  

 

जरूरी सामान
1/2 कप गर्म पानी
2 टेबलस्पून बेकिंग सोड़ा
1/2 कप सफेद सिरका
एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें


इस तरह करें इस्तेमाल
1. एक बाउल में गर्म पानी और बेकिंग सोड़ा डाल कर मिक्स कर लें। 
2. इसके बाद इसमें विनेगर डाल दें और फिर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें इसमें मिक्स करें। 
3. अब फैब्रिक सॉफ्टनर बनकर तैयार है, एक टब पानी में आधा ढक्कन इस फैब्रिक सॉफ्टनर का मिलाकर इसमें कुछ देर के लिए कपड़े डुबोएं। 
4. इसके बाद कपड़ों को धो लें। 


 

 

Content Writer

Priya verma