इन फेशियल सीरम के साथ चेहरा दिखेगा हरदम जवां

punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2017 - 12:28 PM (IST)

सीरम बनाने के उपाय : लोग ड्रैसिंग के साथ-साथ मेकअप के प्रॉडक्ट भी ट्रेंड के हिसाब से इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। आजकल लोग क्रीम के बजाए फेशियल सीरम को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हर तरह की स्किन टाइप के लिए अलग-अलग तरह के फेस सीरम बाजार में आसानी से मिल जाते हैं लेकिन यह मंहगे भी बहुत होते हैं। आप घर पर भी इस तरह के सीरम बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चेहरे की झुर्रियां, फाइन लाइन्स और चेहरे की और भी परेशानियों के लिए फेस सीरम बैस्ट हैं। आइए जानें घर पर ही सीरम बनाने का तरीका। 

 

1. ऑयल फेस सीरम की सामग्री
विटामिन ई का कैप्सूल- 1 
गुलाब जल- 2 चम्मच 
Ylang Ylang(एक प्रकार का फूल) Essential Oil-  2-3 बूंदे

 

सीरम बनाने का तरीका
सबसे पहले कैप्सूल को काटकर इसका तेल निकालकर इसमें बाकी का सारी चीजें भी मिक्स कर लें। 
एक कांच की बोतल में इसे डालकर स्टोर कर लें। 
इसे लगाने से पहले चेहरे को धो लें और फिर सीरम अप्लाई करें। 

 


2. सॉफ्ट त्वचा के लिए सीरम
एलोवीरा जैल- 2-3 चम्मच
कैमोमाइल चाय- 1 चम्मच
एसेंसशियल ऑयल- 2-3 बूंद

सीरम जैल बनाने के तरीका
इन सब चीजों को अच्छे से मिक्स करके एक बोतल में डालकर रख लें। 
इस जैल को रोजाना चेहरे पर लगाएं। त्वचा सॉफ्ट बनी रहेगी। 

 

3. यंग और हैल्दी स्किन के लिए सीरम 
ग्लिसरीन- 1 चम्मच
गुलाबजल- 1 चम्मच
पपीते का रस- 1 चम्मच

 

सीरम बनाने का तरीका
इस सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स करके कांच की बोतल में डाल कर रखें। 
रोजाना इसका इस्तमाल करने से त्वचा यंग और हैल्दी लगने लगती है

Punjab Kesari