दीवारों की रौनक बढ़ाएंगे ये Hanging Plants, हर समय ताजगी और मिलेगी पॉजिटविटी

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 06:10 PM (IST)

25 अक्टूबर यानि रविवार को दशहरे का त्यौहार सेलिब्रेट किया जाएगा। उसके बाद लोग दीवाली फेस्टिवल की तैयारियों में जुट जाएंगे। कुछ लोगों ने तो दीवाली सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू भी कर दी हैं। ज्यादातर लोग दीवाली पर अपने घर को लाइट्स, पेपर लालटेन, लड़ी, फूलों से सजाते हैं लेकिन इस बार आप कुछ नया कर सकते हैं। इस दीवाली आप पर्यावरण को एक खास तोहफा दे सकते हैं अपने घरों में छोटे-छोटे प्लांट्स लगाकर।

प्लांट्स जहां आपके घर की रौनक बढ़ाते हैं वहीं इनसे निकलने वाली ऑक्सीजन और पॉजिटिव एनर्जी आपको स्वस्थ भी रखती हैं। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे छोटे-छोटे प्लांट्स के बारे में बताते हैं, जिनसे आप घर की सजावट के साथ पर्यावरण को शुद्ध कर सकते हैं।

चलिए देखते हैं दीवाली डैकोरेशन के लिए कुछ छोटे-छोटे प्लांट्स...

जेडजेड प्लांट (ZZ Plant)

कॉफी प्लांट (Coffee Plant)

एयर प्लांट (Air Plant)

एलोवेरा (Aloe Vera)

ऐथूरियम (Anthurium)

एचेवेरिया (Echeveria)

स्ट्रिंग टू पर्ल्स (String of Pearls)

बेगोनिया (Begonia)

कालाचोए (Kalanchoe)

लिथोप्स (Lithops)

पीस लिली (Peace Lily)

पोलका डॉट प्लांट (Polka Dot Plant)

Content Writer

Anjali Rajput