घर की डेकोरेशन में चार-चांद लगा देंगे ये खूबसूरत Water Fountain

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 06:44 PM (IST)

आजकल घर में वॉटर फाउंटेन लगाना फैशन सा बन गया है। मगर क्या आप जानते हैं कि वास्तु के अनुसार घर के बाहर या अंदर वॉटर फाउंटेन लगाना शुभ माना जाता है। इसको घर में रखने से नैगिटिव एनर्जी दूर रहती हैं। इतना ही वास्तु दोष खत्म करने के साथ ही वॉटर फाउंटेन घर की खूबसूरती को बढ़ाने का काम भी करते हैं। अगर आप भी अपने घर में खूबसूरत फाउंटने लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां से आइडिया ले सकते हैं। 


वैसे तो मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत फाउंटने के डिजाइन्स मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के हिसाह से कोई भी फाउंटने खरीद सकते हैं। पर अगर आप ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते तो खुद भी पुरानी चीजों से फाउंटनेस बना सकते हैं। घर में पड़े पुराने टप से भी सुंदर फाउंटेन बनाया जा सकता है। इस तरह के फाउंटेन को बनाने में ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूर भी नहीं पड़ेगी। 

जरूरी नहीं है कि घर के बाहर ही फाउंटेनस लगाई जाएं। आप लीविंग रूम या फिर अपने डाइनिंग एरिया में भी फाउंटने लगा सकते हैं। 

पानी से भरे फाउंटेन को देखने से मन को एक अजीब सी शांति मिलती है। तो आइए देखते हैं खूबसूरत फाउंटेनस के डिजाइन्स जो आपकी घर की खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगे। 

Content Writer

Nisha thakur