DIY Decor: लैंप वाले गुब्बारे के साथ इस तरह सजाएं अपना आशियाना, रोशनी से चमक उठेगा घर
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 01:38 PM (IST)
घर सजाने के लिए हर कोई अलग-अलग तरीके अपनाता है। कोई आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स की आइटम्स तो कोई रंग-बिरंगी लाइट्स के साथ अपना आशियाना रोशन करता है। ऐसे में अगर आप भी लाइट्स के साथ अपना घर डेकोरेट करने की सोच रहे हैं तो डीआईवाई लैंप गुब्बारे साथ आशियाना सजा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कैसे इसके साथ आप घर को रोशन कर सकते हैं।
सामग्री
ग्लू - 3 चम्मच
पानी - 3 चम्मच
टिश्यू पेपर - 1 पैकेट
गुब्बारा - 1
आर्टिफिशयल फूल और पत्ते - 4-5
ब्रश - 1 पेंट वाला
मोटा धागा - 1
लाइट्स
ऐसे बनाएं
. सबसे पहले एक कटोरी में ग्लू और पानी डालकर मिक्स कर लें।
. फिर टिश्यू पेपर को छोटा-छोटा काटकर पूरे गुब्बारे पर ग्लू और पानी के साथ लगा दें।
. अब इसके ऊपर आर्टिफिशयल फ्लावर्स और पत्ते लगाएं।
. इसके बाद इन सभी को ग्लू के साथ चिपकाएं और 5-10 मिनट के लिए सूखने दें।
. जैसे यह सूख जाए तो बीच से गुब्बारा काट दें।
. ऊपर से पेपर को काटते हुए बड़ा सा होल कर लें।
. इसके बाद इसमें साइड्स पर दो होल करते हुए धागा बांध लें।
. आपका पेपर लैंप बनकर तैयार है। घर के किसी भी कोने में लटका कर अपना आशियाना रोशन करें।
इसके अलावा आप धागे से व्रैपड किए हुए गुब्बारे भी अपने घर में रोशनी के लिए लगा सकते हैं।
इस तरह के छोटे-छोटे लैंप्स के साथ भी आप अपना आशियाना डेकोरेट कर सकते हैं।
छोटे-छोटे होट एयर बैलून्स आप अपनी बालकनी को सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
कलर्ड धागे वाले बैलून आप अपने घर की रोशनी बढ़ाने के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं।
फ्लोरल फ्लावर्स लैंप डेकोर के साथ भी घर को एक नई रोशनी दी जा सकती है।
बेकार पड़े कांच के डिब्बे में आप इस तरह लाइट्स डालकर घर के अलग-अलग कॉर्नरस पर रख सकते हैं।
प्रिंटेड एयर बैलून्स भी घर को एक अलग ही लुक देंगे।
इस तरह के छोटे-छोटे घरों में लाइट्स डालकर भी आप घर की डेकोरेशन एक अलग तरीके से कर सकते हैं।
एक ही लैंप में सारे बैलून लगाकर भी आप घर को रोशन कर सकते हैं।