Engagement को बनाना है यादगार तो इस तरह करें घर की सजावट, मेहमान भी करेंगे तारीफ
punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 01:13 PM (IST)
घर एक ऐसी जगह है जिसकी सजावट देखने के लिए हर कोई तैयार रहता है। खासकर अगर घर में फंक्शन हो तो फिर तो सजावट करनी और भी जरुरी हो जाती है। सगाई एक ऐसा ही फंक्शन है जिसमें लोग अपने घरों को अलग तरीके से सजाना पसंद करते हैं। आज आपको कुछ ऐसे क्रिएटिव आइडियाज बताते हैं जिनके जरिए आप सगाई पर अपने घर को डेकोरेशन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में....
अगर आप घर को ग्रीन डेकोर लुक देना चाहते हैं तो यह डेकोरेशन एकदम परफेक्ट रहेगी।
इसके अलावा आप एक अलग कॉर्नर बनाकर वहां पर लव बर्ड्स की तस्वीरें लगा सकते हैं।
स्टेज को आप ऐसे लाइट्स और रंग-बिरंगे फ्लावर्स के साथ सजा सकते हैं।
मेहमानों को खाना खिलाने के लिए डाइनिंग टेबल को ऐसे डेकोर करके पीछे कपल टू बी का नेम फ्लॉन्ट कर सकते हैं।
इस तरह के बैलून भी आप अपने घर में सजा सकते हैं।
घर की एंटरेंस पर आप सीढ़ियों में इस तरह कैंडल्स रखकर मेहमानों को एक अच्छा वेलकम दे सकते हैं।
सगाई की अंगूठियों को आप इस तरह प्लेट में डेकोरेट कर सकते हैं।
सिंपल और सॉबर लुक के लिए आप इस तरह भी सगाई के लिए घर पर स्टेज तैयार कर सकते हैं।
स्पेशल एक रुम में बैलून और कैंडल्स रखकर आप होने वाले कपल्स के स्पेशल फील करवा सकते हैं।
एक टेबल पर ऐसे दोनों के लिए गिफ्ट्स सजाकर उन्हें और भी स्पेशल वाली फीलिंग्स दे सकते हैं।