Bangle Ceremony पर ऐसे डेकोरेट करें अपना आशियाना, घर को मिलेगा एकदम यूनिक लुक

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 12:24 PM (IST)

शादी का हर फंक्शन बहुत ही खास होता है, ऐसे में घर में आने वाले मेहमानों की पहली नजर तैयारियां पर होती हैं। हल्दी, मेहंदी के अलावा इन दिनों बैंगल सेरेमनी का चलन भी काफी चल रहा है। बैंगल सेरेमनी में लड़कियां लाल-हरी चूड़ियां पहनकर अपने शादी के फंक्शन को खास बनाती हैं। ऐसे में अगर आप भी घर में बैंगल सेरेमनी का फंक्शन रखने वाले हैं तो यहां से डेकोरेशन आइडियाज ले सकते हैं। 

अगर आप घर के बाहर गार्डन में फंक्शन रख रहे हैं तो पेड़ पर ऐसे चूड़ियां और फूल लटका सकते हैं। 

होने वाली दुल्हन के लिए आप इस तरीके की सेज बैठने के लिए सजा सकते हैं। 

इस तरह का बैंगल्स से तैयार झूमर आप अपने घर में लगा सकते हैं। 

ओपन डेकोरेशन के लिए आप पेड़ों पर डेकोरेटिव आइटम्स लगा सकते हैं। 

घर की दीवार पर पीछे आप इस तरह की चूड़ियों से बना सेट सजा सकती हैं। 

डेकोरेट किया हुआ घड़ा भी आप अपने घर में अलग-अलग जगह पर रख सकती हैं। 

इस तरह का छोटा सा पेड़ रखकर उस पर आप चूड़ियां लटकाकर भी आप बैंगल सेरेमनी के लिए डेकोरेशन कर सकते हैं। 

घर की एंटरेंस पर आप इस तरह के फ्लावर लगाकर डेकोरेशन कर सकते हैं। 

बाल्टियों में इस तरह फूल लगाकर आप घर के अलग-अलग कॉनर्स में सजा सकते हैं। 

फूल और इस तरह की चूड़ियां लगाकर आप अपने घर को डेकोरेट कर सकते हैं। 

बैलून के साथ आप ऐसी डेकोरेशन अपने घर में बैंगल्स सेरेमनी के लिए कर सकते हैं। 

Content Writer

palak