त्योहार में घर का इंटीरियर बदलने के टिप्स

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2016 - 01:05 PM (IST)

फैस्टिव सीजन चल रहा है और दीवाली में तो घर की डैकोरेशन का बहुत होती है। हर घर में सफाई और नया पन लाना चाहता है। आज हम आपको घर के इंटीरियर बदलने के लिए कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं। जो आपके इंटीरियर में कुछ और नई लुक दे सकता है। इससे नएपन का अहसास भी होगा।

 

1. घर के ड्राइंरूम के एक कोने में सोफे और कुर्सियों के आलावा लोअर सीटिंग अरेजमेंट भी कर सकते हैं। आप काकपेट,कर्टन, कैंडल, वुडन पार्टीशन और लाइटिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. आप दीवाली पर घर में रंग करवा रहे हैं तो इसके लिए पूरे कमरे में एक जैसा कलर करने की बजाए कलर काम्बीनेशन अच्छा विकल्प है।

3. घर की दीवारे अगर सुंदर और रंगीन हो तो घर भी बहुत खूबसूरत लगता है। इसके लिए बाजार में बहुत तरह के वॉलपेपर आप चुन सकते हैं।

4. आकर्षक परदे किसी भी घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं, अगर घर को पेंट कराने की जरूरत नहीं है तो सिर्फ परदे बदलकर भी आप घर में बदलाव ला सकते हैं।

5. कुशन भी इंटीरियर का खास हिस्सा है। इसे आप सोफे और दीवान पर रख कर सीटिंग अरेंजमेंट में बदलाव ला सकते हैं।

6. डेकोरेटिव आइटम्स में आप फ्लॉवर पॉट,दीए,कैंडल स्टैंड,विंड चाइम और शो पीस जैसी चीजों से घर सजा सकते हैं।

7. स्पॉट लाइटिंग आप घर के अलग-अलग हिस्सों में स्पॉट लाइटिंग से बदलाव ला सकते हैं। इसके लिए डायनिंग टेबल, सीडियों और घर के बाकी कोनोें को भी सजा सकते हैं।

Punjab Kesari