DIY: क्विलिंग पेपर शीट से सजाएं घर की दीवारें

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 03:28 PM (IST)

घर को सजाने की बात करें तो बहुत से आइडियाज आपको मिल जाएंगे। ज्यादातर लोग घर की दिवारों को सुंदर बनाने की तरफ ध्यान देते हैं। ऐसे में कुछ लोग दिवारों पर पेटिंग्स लगाते हैं, तो कुछ अलग-अलग क्राफ्ट के साथ इन्हें डेकोरेटिव लुक देते हैं। आज हम आपको बताएंगे Ivory Sheets या फिर Qulling Sheets की मदद के आप किस तरह अपने घर की दीवारें सजा सकते हैं...

मार्किट में आपको किसी भी स्टेशनरी शॉप से  Ivory या फिर qulling sheets मिल जाएंगी। शीट्स को आपस में जोड़ने के लिए फेवीकोल का इस्तेमाल करें। आप रंग बिरंगी शीट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने कमरे की वॉल के साथ मिलती-जुलती शीट्स लाएं, और उससे ढेर सारे पेपर के फूल बनाएं।

Ivory को एक ही साइज में काट लें, उसके बाद इन्हें बीच में से मोड़कर एक दूसरे के साथ अटैच कर दें। ऐसा सभी शीट्स के साथ करें। उसके बाद इन शीट्स के फूल बनाकर इस तरह अलग-अलग डिजाइन में दीवारों पर इन्हें चिपकाएं। 


आप इस तरह कलरफुल पेपर्स की मदद से भी दीवार डेकोरेट कर सकते हैं। 

 

Content Writer

Harpreet