बसंत पर मां सरस्वती के आगमन के लिए ऐसे करें घर की सजावट
punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2024 - 02:59 PM (IST)
हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का त्योहार भी बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। ज्ञान कला और वाणी की देवी मां सरस्वती की इस दिन विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। इस बार बसंत पंचमी 14 फरवरी को मनाई जाएगी। बसंत वाले दिन मां सरस्वती प्रकट हुई थी इसलिए इस दिन मां की पूजा अर्चना की जाती है। इसके अलावा कुछ लोग बसंत पर अपना घर भी सजाते हैं। ऐसे में यदि आप भी बसंत पर अपना घर सजाने की सोच रहे हैं तो आज आपको कुछ ऐसे डेकोर आइडियाज बताते हैं जिनसे आप आइडियाज ले सकते हैं।
अगर आपके घर के बाहर खुला गार्डन है तो ऐसे टेबल पर मां सरस्वती की मूर्ति स्थापिक करके और साथ में फूलों के साथ डेकोरेशन करके बसंत की पूजा कर सकते हैं।
रंगोली के बिना त्योहार अधूरा ही रहता है ऐसे में आप चाहें तो फूलों की ऐसी रंगोली घर के मुख्य द्वार पर बसंत पर बना सकते हैं।
गेंदे के पीले फूलों की ऐसी लंबी-लंबी लड़ियां आप घर के मेन गेट पर लगा सकते हैं।
अगर आपके घर के बाहर पेड़ लगा है तो आप उस पर ऐसी डेकोरेशन कर सकते हैं। हैंडमेड फूल आप पेड़ पर सजा सकते हैं।
ऐसी डेकोरेशन वाली आइटम्स आप अपने घर के बाहर मेन गेट पर लगा सकते हैं।
मेहमानों के लिए बैठने के लिए आप इस तरह की सजावट कर सकते हैं।
एक कॉर्नर पर आप ऐसे पतंगों के साथ डेकोरेशन कर सकते हैं। साइकिल को आप फूलों के साथ सजा सकते हैं।
फ्लॉवर पोट में आप पीले फूल बसंत पर लगाकर येलो वाइब्स क्रिएट कर सकते हैं।
पंतगों के साथ घर को अलग तरीके से आप चाहें तो सजा सकते हैं।
आप चाहें तो ऐसे छोटे-छोटे छाते भी घर के बाहर लगा सकते हैं।