घर को मॉर्डन टच देंगे Courtyard & Backyard डैकोरेशन के ये आइडिया

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 01:33 PM (IST)

घर के सभी हिस्सों की तरह कॉरिडोर और बैकयार्ड भी बेहद खास होता है। कॉरिडोर और बैकयार्ड घर का वह अहम हिस्सा है, जहां आप सुकून से बैठकर शांति और ठंडी हवा का मजा लेते हैं। गर्मियों में अपने कॉरिडोर या बैकयार्ड में बैठकर सुबह-शाम की चाय पीने का मजा ही कुछ और है। ऐसे में घर के कॉरिडोर या बैकयार्ड को खूबसूरत तरीके से सजाना भी बहुत जरूरी है। आज हम आपको कुछ ऐसे इनोवेटिव आइडियाज दे रहे हैं, जिससे आप अपने घर के इस हिस्से को भी खूबसूरत तरीके से डैकोरेट कर सकते हैं। तो चलिए जानते है कॉरिडोर या बैकयार्ड को किस तरह सजाकर आप घर को डिफरेंट लुक दे सकते हैं।

कॉरिडोर और बैकयार्ड को डेफरेंट लुक देने के लिए आप उसकी डैकोरेशन इस तरह कर सकते हैं।


अगर आप अपने कॉरिडोर और बैकयार्ड को नेचुरल लुक देना चाहते हैं तो इन खास तरीकों से करें उनकी सजावट।


आप इन क्यूट तरीकों से भी अपने कॉरिडोर और बैकयार्ड एरिया को सजा सकते हैं।


कॉरिडोर और बैकयार्ड को यूनिक लुक देने के लिए आप उस एरिया में वॉटरफॉल भी लगा सकते हैं।

कॉरिडोर और बैकयार्ड की सजावट करनेके लिए आप इन फोटोस से भी आइडियाज ले सकते हैं।



Punjab Kesari