घुटनों के कालेपन से हैं शर्मिंदा तो अजमाकर देखें ये देसी नुस्खे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 05:09 PM (IST)

आजकल हर लड़की शार्ट ड्रैसेज पहनकर मॉडल्स की तरह ग्लैमर्स दिखना चाहती है। मगर इस तमन्ना के आड़े कई बार काली टांगें आ जाती हैं, जो देखने में भद्दी लगती है और आप शार्ट ड्रैसेज नहीं पहन पाती। हालांकि इसके लिए लड़कियां बहुत ज्यादा मेहनत भी करती हैं लेकिन उन्हें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता क्योंकि अपनी टांगों की उतनी केयर नहीं कर पाती जितनी वो अपने चेहरे की करती हैं। आप चाहें तो अपनी टांगों की एक्सट्रा केयर करके उन्हें गोरा और ग्लैमर्स बना सकती हैं और मनचाही ड्रैस पहन सकती हैं।

 

शेविंग नहीं वैक्सिंग करें

अगर आपको खूबसूरत और शाइनी टांगें चाहिए तो शेविंग नहीं बल्कि रूटीन वैक्सिंग करवाएं, ताकि आप पैरों के अनचाहे बालों से छुटकापा पा सकें और शार्ट ड्रैस पहनकर आसानी से स्टाइलिश दिख सकें।

बेकिंग सोडा

अगर आपके गोरी टांगें चाहिए तो बेकिंग सोडा एक अच्छी चीज हो सकता है। यह एक एक्सफोलिएटर के रूप में बहुत अच्छी तरह से काम करता है। अपनी हथेलियों में थोड़ा-सा बेकिंग सोडा लेकर पैरों पर रगड़ें। इससे पैरों की त्वचा स्मूद हो जाएगी और गोरी भी दिखने लगेंगी।

एक्सफोलिएटर

एक्सफोलिएटर न केवल आपके चेहरे के लिए बल्कि आपकी बॉडी के लिए भी जरूरी है। यह आपकी त्वचा को पॉलिश करता है और डैड स्किन सेल्स को हटाता है। आप ड्राई ब्रशिंग भी कर सकती हैं। यह डैड त्वचा सेल्स और सेल्यूलाइट से छुटकारा दिलाकर आपको स्मबद त्वचा देता है।

नारियल तेल

नारियल तेल एक कुदरती मॉइश्चराइजर के रूप में काम करता है। यह आपकी त्वचा को जितना स्मूद और सॉफ्ट बनाता है वैसे कोई दूसरा ऑयल प्रॉडक्ट्स कर ही नहीं सकता। इसके अलावा यह त्वचा में निखार लाने में भी मदद करता है। शॉवर लेने से पहले इससे अपनी बॉडी खास तौर पर पैरों पर 10 मिनट तक मसाज करें। लगातार ऐसा करने से आपको मनचाहा रिजल्ट मिलेगा।

बॉडी बटर

अगर आप ग्लैमर्स पैरों की इच्छा रखती हैं तो रेगुलर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल बंद कर दें। इसकी जगह बॉडी बटर लगाएं। ये सेल्स को गहराई से पोषण देते हैं, जिससे त्वचा हाइड्रेट और ग्लोइंग होती है।

ग्लिसरीन

ग्लिसरीन भी पैरों को खूबसूरत बनाने में मदद करता है। साथ ही यह आपको ड्राई पैच से भी बचाता है। इसके लिए रोजाना ग्लिसरीन से पैरों की 10 मिनट मसाज करें और फिर पानी से साफ कर लें।

 

Content Writer

Anjali Rajput