ग्लोइंग स्किन के लिए हिमांशी ने छोड़ दी यह एक चीज, जानिए उनके ब्यूटी सीक्रेट्स

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 03:20 PM (IST)

मॉडलिंग से अभिनय का सफर तय करने वाली बिग बॉस की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना एक्टिंग के साथ अपनी ब्यूटी के लिए भी फेमस हैं लेकिन पहले की हिमांशी और अब की हिमांशी में जमीन आसमाम का फर्क आ गया है जबकि पहले की हिमांशी तो पहचान में ही नहीं आती। उनकी पर्सनेलिटी में काफी बदलाव आ चुका है सिर्फ पर्सनेलिटी ही नहीं वह आगे से काफी खूबसूरत भी हो गई है। इसका श्रेय जाता है हिमांशी के ब्यूटी सीक्रेट्स पर जो वह डेली फॉलो करती हैं। इन टिप्स ने हिमांशी की स्किन को और भी निखार दिया है तो चलिए बताते हैं आपको हिमांशी के ग्लोइंग स्किन के राज...

हिमांशी का ज्यादा टाइम शूट और ट्रेवलिंग में ही निकलता है इसीलिए वह मिट्टी और पॉल्यूशन से स्किन और हेयर को नेचुरल तरीके से प्रॉटेक्ट करती हैं।

 

 

पहले जानिए उनकी स्किन केयर रुटीन

छोड़ दी चाय

हिमांशी को चाय पीना बहुत पसंद है लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें हर समय चाय पीने की आदत थी लेकिन अपनी स्किन और हेल्थ की केयर के लिए उन्होंने चाय पीना छोड़ दिया जब भी उनका चाय पीने का मन करता है तो वह खुद को किसी दूसरे काम में व्यस्त कर लेती है।

मेकअप

स्किन हेल्दी रखने के लिए वह मेकअप रिमूव करना नहीं भूलती। शूटिंग के बाद और रात को सोने से पहले हर रोज हिमांशी मेकअप रिमूव करती है ताकि उसकी स्किन हेल्दी रहे। 

भरपूर पानी

वही डाइट में वो चीजें खाती हैं जिससे स्किन ग्लो करती हैं जैसे फ्रूट्स, ग्रीन वेज और ज्यादा सारा पानी। सुबह नाश्ते में अनार के जूस के साथ ओट्स और अंडे खाती है। लंच में उबले चावल, सब्जी, ग्रीन सलाद और रात के खाने में वेजीटेबल सूप और ग्रीन सलाद शामिल रहता है।स्नेक्स में वह फ्रेश फ्रूट और नट्स लेना पसंद करती है।

रहती है स्ट्रेस फ्री

हिमांशी का मानना है कि वह अच्छी स्किन के लिए खुश और स्ट्रेस फ्री रहने का भी अहम रोल है। इसलिए वह हमेशा ही खुश और स्ट्रेस फ्री रहने की कोशिश करती हैं। 

 

हेयरस्टाइल

बालों की बात करें तो उन्होंने बताया कि उन्हें हेयरस्टाइल के लिए कई तरह के हीट व हेयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करने पड़ते हैं इसलिए मौका मिलते ही वह हेयर चम्मी करना नहीं भूलती, तेल से बालों को पोषण मिलता है।

काजल लगाना 

हिमांशी खुराना अपनी आंखों की ब्यूटी को बढ़ाने के लिए कभी भी काजल लगाना नहीं भूलती हैं। हिमांशी हमेशा ही आंखों में हल्का काजल लगाती है जो कि उनकी खूबसूरती को और भी निखार देता है। 
 

योगा

खुद को हेल्दी रखने के लिए हिमांशी हर रोज 90 मिनट योग करती है, जिसे वह मिस नहीं करतीं। 

Content Writer

khushboo aggarwal