पार्लर से नहीं, इस तरह बालों को रोज नए कलर से करें हाईलाइट

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 05:21 PM (IST)

फैशन के लिए लड़कियां आजकल बालों को अलग-अलग कलर देने के लिए हाईलाइट करवाती है। बालों को हाईलाइट करवाने से हेयर काफी खूबसूरत लगते है लेकिन इसे करवाने के लड़कियां पार्लर में काफी पैसे खर्च कर देती है। पैसे खर्च करने के साथ-साथ इससे समय भी बर्बाद होता है बालों को भी नुकसान पहुंचता है। इसकी बजाए आप घर पर ही बालों को हाईलाइट करके उसे नए-नए कलर दे सकती है। इससे आपके बालों को कोई नुकसान भी नहीं होगा और अपनी पसंद से बालों को कोई भी कलर दे सकती है।

इस तरह करें बालों को हाईलाइट
आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए मस्कारे का इस्तेमाल तो हर कोई करता है लेकिन आज हम आपको हेयर मस्कारे से बालों को हाईलाइट करने के बारे में बताएंगे। मार्केट में मिलने वाले हेयर मस्कारा की मदद से आप बालों को घर पर ही आसानी से हाईलाइट कर सकती हैं। मार्केट में आपको इसमें कई कलर्स मिल जाएंगे, जोकि आपके बालों को नैचुरल हाईलाइट कलर देंगे। इसके अलावा इनका असर तब तक रहेंगा जब तक आप बालों को शैम्पू न कर लें।

 

A post shared by FOOD 🍿 (@foodyvid) on

Punjab Kesari