थाइराइड को जड़ से खत्म करेंगी ये आयुर्वेदिक चीजें, आज ही से शुरू कर दें खाना
punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 03:51 PM (IST)
थायराइड मरीजों की गिनती दिनो-दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। पुरूषों की तुलना में महिलाओं को थायरायड होने की आंशंका 9 गुना अधिक होती है, जिसका सबसे बड़ा कारण बिगड़ा लाइफस्टाइल और गलत खान-पान है। हालांकि थायराइड का एक कारण हार्मोंन्स के बिगड़े संतुलन से भी है। अगर थायराइड आऊट ऑफ कंट्रोल हो जाए तो इससे शरीर महिलाओं को कमजोरी, थकान, अनियमित पीरियड्स, डिप्रेशन, सांस फूलना जैसी दिक्कतें शुरू हो जाती है। ऐसे में इसे कंट्रोल करना बहुत जरूरी है। यहां हम आपको कुछ ऐसी जड़ी-बूटियों के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप थायराइड को कंट्रोल कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं थायराइड को कंट्रोल करने के लिए आयुर्वेदिक तरीके...
मुलेठी से कंट्रोल करे थायराइड
मुलेठी पाउडर या इसका पानी पीने से थायराइड कंट्रोल रहता है। शोध के अनुसार, मुलेठी में ट्रीटरपेनोइड ग्लाइसेरीथेनिक एसिड होता है, जो थायराइड व कैंसर कोशिकाओं को जड़ से खत्म कर सकता है। साथ ही इससे थायराइड के लक्षण जैसे कमजोरी और थकान भी दूर होती है।
थायराइड हार्मोंस को कंट्रोल करेगी अलसी
अलसी में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जिससे थायरायड ग्रंथि सही तरीके से काम करती है। हाइपोथायरायडिज्म रोगियों के लिए अलसी का सेवन बहुत फायदेमंद है। वहीं, इसका सेवन पाचन क्रिया और ब्लड शुगर लेवल को भी सही रखता है।
इचिनेसिया खत्म करेगी हाइपोथायरायडिज्म
एंटीवायरल और एंटीसेप्टिक जैसे औषधीय गुणों से भरपूर इचिनेसिया जड़ी-बूटी हाइपोथायरायडिज्म का काल है। वहीं इससे इम्यून सिस्टम और दिल की मांसपेशियां मजबूत होती है। इससे यूरिन इंफैक्शन की समस्या भी दूर होती है।
थायराइड ग्रंथियों की सक्रियता को सुधारेगा अश्वगंधा
एंटीऑक्सीडेंट अश्वगंधा थायराइड ग्रंथियों से निकलने वाले हार्मोन्स को कंट्रोल करने में मदद करता है। साथ ही इससे इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है, जो कोरोना काल में बहुत जरूरी है। आप इसकी गोलियां या पाउडर डाइट में ले सकते हैं।
ब्लैडररैक हर्ब भी है कमाल
ब्लैडररैक (Bladderwrack) एक ऐसा हर्ब है जो हाइपोथायराडिज्म के अलावा कई बीमारियों में फायदेमंद होता है। इस समुद्री शैवाल में नेचुरल आयोडीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो थायराइड ग्रंथि को संतुलित और हार्मोन उत्सर्जन बढ़ाने में मदद करता है।
गेहूं का ज्वारा भी बेहद फायदेमंद
गेहूं का ज्वारा थायराइड हार्मोन को कंट्रोल करने के साथ ब्लड और ब्लड रिलेटेड मरीजों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसके अलावा यह खून की कमी, हाई ब्लड प्रेशर, सर्दी-खांसी, जुकाम -कफ, अस्थमा, साइनस, पेट की बीमारियां को दूर करने में भी मददगार है।
काले अखरोट
सीफूड काला अखरोट आयोडीन का सबसे अच्छा स्रोत है, जिसमें सभी जरूरी पोषक तत्व होते हैं। रोजाना इसका सेवन थायराइड ग्रंथि की संतुलित करने के साथ शरीर में अन्य हार्मोन्स को भी कंट्रोल करता है। साथ ही इसका सेवन दिल के लिए भी बहुत फायदेमंद है।
बाकोपा भी है बेहद शक्तिशाली
थायराइड मरीजों को अपनी डाइट में बाकोपा जड़ी बूटी भी जरूर लेना चाहिए क्योंकि इससे भी थायराइड ग्रंथि संतुलित रहती है। साथ ही यह कैंसर से बचाव में भी मददगार है।
याद रखें कि सही खान-पान और लाइफस्टाइल से थायराइड को कंट्रोल किया जा सकता है इसलिए इससे घबराने की जरूरत नहीं। हैल्दी डाइट, भरपूर नींद और एक्सरसाइज को रूटीन का हिस्सा बनाकर आप इसे नार्मल बना सकते हैं।