छोटे पर बड़े काम के हैं ये ब्यूटी टिप्स

punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 10:17 AM (IST)

खूबसूरत चेहरा हर किसी की पसंद होता है। परंतु आजकल के ब्यूटी प्रोडक्ट्स चेहरे का निखार छीन रहे हैं।  रंगत भी दिन प्रतिदिन फीकी पड़ती ही जा रही है। पार्लर जाकर भी चेहरे पर ग्लो नहीं आ पाता। आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जो आपकी ब्यूटी को निखारने में आपकी मदद करेंगे। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में... 

कैस्टर ऑयल का करें इस्तेमाल 

गिरती पलकों को झड़ने से रोकने के लिए कैस्टर ऑयल का प्रयोग बहुत ही उपयोगी है।

सांवली त्वचा की निखारें रंगत

सांवली त्वचा को निखारने के लिए बेसन में थोड़ा सा कच्चा दूध व हल्दी पाउडर मिलाकर उबटन बनाएं और इसका नियमित चेहरे पर प्रयोग करें।

झुर्रियां होगी खत्म

झुर्रियों को समाप्त करने के लिए शहद में बादाम पीसकर मिलाएं फिर इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

रुखे बाल होंगे सॉफ्ट

बालों में रुसी समस्या उत्पन्न हो गई हो तो बालों में जैतून का तेल हल्का गुनगुना करके उसमें नींबू के रस की 3-4 बूंदें मिलाकर उसे बालों में लगाएं। इसके प्रयोग से रुसी की समस्या का समाधान होगा।

मुंहासे के दाग दूर करने के लिए 

 मुंहासों के धब्बों को दूर करने के लिए चावल के दरदरे आटे में मसूर की  दाल का आटा तथा हल्दी को कच्चे पपीते के रस में पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर चेहरा धो दें।

चेचक के दाग होंगे कम

चेचक के दाग को हल्का करने के लिए अंडे को सफेदी में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर इस मिश्रण को ब्रश की सहायता से लगाएं। अंडे के जगह आप दही का प्रयोग भी कर सकते हैं।

मोटी और घनी पलकों के लिए

 पलकों को घना और मोटा करने के लिए अरंडी के तेल का प्रयोग बहुत ही उपयोगी है, लेकिन याद रहे कि यह आंखों में न जा पाए।

Content Writer

palak