छोटे पर बड़े काम के हैं ये ब्यूटी टिप्स

punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 10:17 AM (IST)

खूबसूरत चेहरा हर किसी की पसंद होता है। परंतु आजकल के ब्यूटी प्रोडक्ट्स चेहरे का निखार छीन रहे हैं।  रंगत भी दिन प्रतिदिन फीकी पड़ती ही जा रही है। पार्लर जाकर भी चेहरे पर ग्लो नहीं आ पाता। आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जो आपकी ब्यूटी को निखारने में आपकी मदद करेंगे। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में... 

कैस्टर ऑयल का करें इस्तेमाल 

गिरती पलकों को झड़ने से रोकने के लिए कैस्टर ऑयल का प्रयोग बहुत ही उपयोगी है।

PunjabKesari

सांवली त्वचा की निखारें रंगत

सांवली त्वचा को निखारने के लिए बेसन में थोड़ा सा कच्चा दूध व हल्दी पाउडर मिलाकर उबटन बनाएं और इसका नियमित चेहरे पर प्रयोग करें।

झुर्रियां होगी खत्म

झुर्रियों को समाप्त करने के लिए शहद में बादाम पीसकर मिलाएं फिर इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

रुखे बाल होंगे सॉफ्ट

बालों में रुसी समस्या उत्पन्न हो गई हो तो बालों में जैतून का तेल हल्का गुनगुना करके उसमें नींबू के रस की 3-4 बूंदें मिलाकर उसे बालों में लगाएं। इसके प्रयोग से रुसी की समस्या का समाधान होगा।

PunjabKesari

मुंहासे के दाग दूर करने के लिए 

 मुंहासों के धब्बों को दूर करने के लिए चावल के दरदरे आटे में मसूर की  दाल का आटा तथा हल्दी को कच्चे पपीते के रस में पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर चेहरा धो दें।

PunjabKesari

चेचक के दाग होंगे कम

चेचक के दाग को हल्का करने के लिए अंडे को सफेदी में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर इस मिश्रण को ब्रश की सहायता से लगाएं। अंडे के जगह आप दही का प्रयोग भी कर सकते हैं।

मोटी और घनी पलकों के लिए

 पलकों को घना और मोटा करने के लिए अरंडी के तेल का प्रयोग बहुत ही उपयोगी है, लेकिन याद रहे कि यह आंखों में न जा पाए।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static