केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर के हुए दो टुकड़े, लैंडिंग से ठीक पहले हो गया क्रैश
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 01:48 PM (IST)

नारी डेस्क: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से बड़ी खबर सामने आई है। यहां इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, जिसमें डॉक्टर सहित कुल 3 लोग सवार थे। यह एंबुलेंस ऋषिकेश एम्स का था जो केदारनाथ धाम से मरीज को लेकर जा रहा था। हादसे के वक्त वहां तैनात कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का हेलीकॉप्टर एक मेडिकल इमरजेंसी के तहत केदारनाथ पहुंच रहा था।लैंडिंग के समय अचानक तकनीकी खराबी के चलते उसका संतुलन बिगड़ गया और वह क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में पायलटऔर डॉक्टर की टीम मौजूद थ्री। हेलिकॉप्टर का पीछे वाला हिस्सा अचानक से टूट गया, जिसके चलते क्रैश लैंडिग हुई।
गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हेलीकॉप्टर में मौजूद सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। फिलहाल, प्रशासन की ओर से हेलीकॉप्टर को हेलीपैड से हटाने और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।