बच्चे के बढ़ रहे मोटापे को कैसे करें कंट्रोल?

punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2017 - 02:45 PM (IST)

पेरेंटिंग: मोटापे की समस्या से आज हर छोटे से बड़ा व्यक्ति ग्रस्त है।मां-बाप शुरूआत से ही बच्चों की डाइट और उनकी आदतों पर ध्यान नहीं देते, जिसका नतीजा मोटापे के रूप में सामने देखने को मिलता है। ऐसे में माता-पिता को अपने साथ-साथ अपने बच्चों का वजन कम करने के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि मोटापे से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए बेहतर है कि समय रहते बच्चों का मोटापा कंट्रोल कर लिया जाएं। बच्चों में बढ़ रहे मोटापे का कारण, अधिक समय तक मोबाइल यूज, लगातार बैठ कर टी.वी देखना, हैल्दी डाइट न लेना, फास्ट फूड अन्य आदि। ऐसे में बच्चे की डाइट बिल्कुल कम न करें क्योंकि इससे बॉडी में न्यूट्रिएंट्स की कमी हो सकती है। बेहतर होगा कि उनको हैल्दी फूड खाने को दें, जिससे मोटापा भी कंट्रोल में रहे साथ ही बच्चे का स्वास्थ्य भी बन रहे। 


1. बादाम 

बच्चों की डाइट में बादाम जैसे फूड या फ्रूट्स को शामिल करें। इससे उनका वजन कम होगा साथ ही उनको प्रोपर न्यूट्रिएंट्स मिलता रहेंगा। 

2. लहसुन 

वैसे तो बच्चे लहसुन खाने से परहेज करते है। ऐसे में उनको सब्जी या फिर शहद के साथ लहसुन का सेवन करने को कहें। इससे मोटापा काफी हद तक कम होता है। 

3. ओट्स 

आप बच्चों को इसमें फ्रूट्स और नट्स डालकर भी खिला सकते है। 

4. नींबू पानी 

बच्चों को रोज सुबह नींबू पानी पीने को दें। इसे ही उनकी रूटीन का हिस्सा बनाएं।  

5. सौंफ 

रोजाना बच्चे को सौंफ की चाय बनाकर या फिर ऐसे ही चबाने के लिए दें। इससे उनका हाजमा ठीक रहेंगा साथ ही वजन कम रहेंगा। 

6. उबला अंडा 

बच्चों को रोजाना सुबह के टाइम उबला अंडा खाने को दें। 

Content Writer

Vandana