Winter Health: सर्दी में बॉडी को गर्म रखेगी ये 5 तरह की चाय
punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 10:46 AM (IST)
पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़कती हुई सर्दी पड़ रही है। ऐसे में शरीर को कई तरह की बीमारियां घेरने लगता है। कड़कती सर्दी से स्वंय को बचाने के लिए आपको अपनी डाइट का खास ध्यान रखना चाहिए, ऐसे में आप अपनी डाइट में कुछ चीजें शामिल करके हैल्दी रह सकते हैं जो आपके शरीर को गर्माहट दें। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे ड्रिंक्स जिनका सेवन आप सर्दियों की कड़कती सर्दी से बचने के लिए कर सकते हैं...
हर्बल टी
सर्दियों में शरीर को गर्माहट देने के लिए आप हर्बल टी का सेवन कर सकते हैं। यह आपके शरीर को गर्माहट देगी। इसके अलावा हर्बल टी आपके शरीर को अंदर से गर्माहट देती है।
दालचीनी ड्रिंक
दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं यह गुण आपके शरीर को गर्म बनाए रखने में मदद करते हैं। यदि आप सर्दी से बचना चाहते हैं तो दालचीनी को पानी में उबाल कर पिएं। इससे आप कड़कती सर्दी से बचे रहेंगे।
बादाम का दूध
बादाम का दूध भी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। खासकर बादाम की तासीर गर्म होती है जो शरीर को गर्म करने में मदद करती है। बादाम को पीसकर दूध में डालें। इसके बाद दूध को उबालकर इसका सेवन करें। इससे शरीर भी गर्म रहेगा और शरीर में से विटामिन्स और मिनरल्स की कमी भी दूर होगी।
हल्दी का दूध
हल्दी का दूध भी कड़कती सर्दी से बचने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। खासकर हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीवायरल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो शरीर को अंदर से गर्म रखने में मदद करते हैं। नियमित हल्दी का दूध पीने से आपके शरीर में गर्माहट बनी रहती है और आप कड़कती सर्दी से भी बचे रहेंगे ।
नींबू पानी
गर्म पानी में नींबू डालकर पीने से आपके शरीर में गर्माहट बनी रहेगी। लेमन वॉटर पीने से आपके शरीर की इम्यूनिटी बढ़ेगी और इसके अलावा आपका शरीर भी टॉक्सिन्स फ्री हो जाएगा।