आयुष मंत्रालय की नई गाइडलाइन, बच्चों में दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 05:06 PM (IST)

कोरोना वायरस के मामलों में काफी कमी आने लगी है, जिसे देखकर लोग चैन की सांस ले रहे हैं। मगर, एक्सपर्ट की मानें तो कोरोनी की तीसरी लहर भी जल्द आ सकती है, जिसका सबसे ज्यादा बच्चों पर होगा। ऐसे में वैज्ञानिक लोगों को सावधानी बरतनें के लिए कह रहे हैं क्योंकि इसी से तीसरी लहर को आने से रोका जा सकता है। वहीं, आयुष मंत्रालय ने भी नई गाइडलाइन जारी करते हुए बताया कि बच्चों में कोरोना की तीसरी लहर के कौन-से लक्षण दिख सकते हैं, जिससे सावधान रहने की जरूरत है।

बच्चों में कोरोना के लक्षण

-लगातार 4-5 दिन तक बुखार रहना 
-अचानक भूख ना लगना
-बच्चे का सुस्त होना 
-डायरिया और उल्टी 
-पेट में तेज दर्द

आयुष मंत्रालय ने कहा इन लक्षणों को देखकर हो जाए सावधान

. बच्चे के श्वसन दर में वृद्धि
. सांस लेने में दिक्कत
. ऑक्सीजन का स्तर 95% से कम होना 
. आंखों में लालपन
. शरीर पर लाल चकत्ते 
. स्वभाव में चिड़चिड़ापन 
. यूरिन कम बनना
. 10 साल के बच्चों में गैस्ट्रोएंटेराइटिस की समस्या
. बेवजह थकावट रहना

कुछ बच्चों में निमोनिया तो कुछ में मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम नामक एक नया सिंड्रोम भी देखने को मिला है। इसके अलावा खांसी-जुकाम, गले में खराश, खाने का स्वाद ना आना, सूंघने की क्षमता कम होना, आदि लक्षण भी दिख सकते हैं।

बचाव के लिए पेरेंट्स इन बातों का रखें ख्याल

. घर से बाहर जाते समय बच्चों को मास्क जरूर पहनाएं। साथ ही अगर कोई बीमार है तो बच्चों को उनसे दूर रखें।
. बच्चों को घर से बाहर खेलने से रोकें और भीड़-भाड़ वाली जगह पर ना जाने दें।
. बच्चों के खिलौने आदि सामान को डेटॉल आदि से साफ कर रहें।

बच्चों की इम्यूनिटी कैसे बढ़ाएं?

1. बच्चों की इम्यूनिटी बढाने के लिए सबसे पहले तो उनकी डाइट में फल, सब्जियां, नारियल पानी, स्मूदी, च्यवनप्राश, हल्दी वाला दूध, भिगे हुए नट्स आदि शामिल करें।
2. विटामिन डी के लिए बच्चे को कम से कम 15-20 मिनट सुबह की गुनगुनी धूप सेंकाएं।
3. आयुष मंत्रालय के मुताबिक, बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इम्यून चॉकलेट व टॉफी भी दे सकते हैं।

इसके अलावा अगर बच्चों में कोरोना का कोई भी लक्षण नजर आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Content Writer

Anjali Rajput