सिर्फ देखने में खूबसूरत ही नहीं सेहत के लिए भी फायदेमंद है ये फूल

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 04:46 PM (IST)

आप सभी ने लोगों को पूजा-पाठ, डैकोरेशन के लिए फूलों को इस्तेमाल करते हुए तो जरूर देखा होगा लेकिन इन्हें औषधी के रूप में यूज करने के लिए शायद सुना भी नहीं होगा। जी हां, फूल देखने में जितने सुंदर दिखते हैं, उतने ही सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। अलग-अलग फूलों में विभिन्न तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं जिससे कई तरह की बीमारियों का इलाज किया जा सकता है। आज हम आपको अलग-अलग तरह के फूलों प्रॉब्लम के हिसाब से इस्तेमाल करना सिखाएंगे, जिससे आप कई हेल्थ प्रॉब्लम से राहत पा सकेंगे।

1. गेंदे का फूल


गेंदे के फूल में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं जो त्वचा के रोगों और पुरूषों के स्पर्माटोरिया की समस्या से राहत दिलाने में मदद करते हैं। इस समस्या के होने पर पुरूष गेंदे के फूल का रस पीएं। इसके अलावा गेंदे के फूल को नारियल तेल में मिक्स करके मालिश करने से फोड़ें, फुंसियों की समस्या से राहत मिलती है।

2. गुलाब का फूल


गुलाब का फूल खुशबूदार होने के साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है। ताजे गुलाब के फूल की पत्तियां खाने से कब्ज से राहत मिलती है। गुलाब की पंखुड़ियों से मालिश करने से रूखी त्वचा से राहत मिलती है। गुलाब में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है। अनिंद्रा की समस्या से छुटकारा पाने के लिए गुलाब का सिर के पास रख कर सोएं।

3. गुड़हल का फूल


गुड़हल के फूल को नारियल तेल में गर्म करके बालों की मालिश करने से बालों का झड़ना बंद होता है और साथ ही बाल घने, लंबे और काले होते हैं।

4. अनार का फूल


अनार के फूल में ,कई तरह विटामिन्स पाए जाते हैं। महिलाएं अनार की कोमल कलियों को पीसकर पानी में मिलाएं और इसे छान कर पीएं। इससे उनमें गर्भधारण करने की क्षमता बढ़ जाती है। इसके अलावा अनार के फूलों को पीस कर शरीर के जले हुए हिस्से पर लगाने जलन कम होती है और दर्द से राहत मिलती है।

5. चमेली का फूल


अगर आप रोजाना सुबह उठ कर चमेली के फूल आंखों पर रखते हैं तो आंखों की कमजोरी से राहत मिलती है। मुंह में छाले होने पर चमेली के फूलों को चबाएं। इससे आपको बहुत जल्दी राहत मिलेगी।


 

Punjab Kesari