भारत का अनूठा रेस्टोरेंट जो बना है Airplane के बीच

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 05:15 PM (IST)

दुनिया में आपको एक से बढ़कर एक रेस्टोरेंट मिल जाएगे। इतना ही नहीं उनके अनोखे डिजाइन्स ही आपका मन मौह लेंगे। आज हम जिस रेस्टोरेंट की बात करने जा रहे है वह सचमुच के हवाई जहाज में बनाया गया है। यह अनोखा रेस्टोरेंट पंजाब के लुधियाना में बना है। इस एयरप्लेन में बने रेस्टोरेंट का नाम हवाई अड्डा है। 

इस रेस्टोरेंट को बनाने का महत्तव था कि जो लोग हवाई यात्रा का किराया नहीं खर्च कर सकते, वह इस होटल में बैठकर हवाई जहाज में बैठने का अनुभव ले सकते है। इस रेस्टोरेंट को कुलवंत सिंह ने एक कबाड़ एयरप्लेन खरीदकर बनवाया। यह रेस्टोरेंट लुधियाना का अनोखा होटल है, जिसे ज्यादा बच्चे पंसद करते है। 

रेस्टोरेंट के अलावा इसमें एक किटी पार्टी हॉल, कैफे और बेकरी भी है। हवाई अड्डे रेस्टोरेंट के अंदर बैठने की व्यवस्था असली हवाई जहाज की तरह ही रखी गई है। रेस्टोरेंट के मालिक का कहना है कि यह आइडिया उन्हें महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन को देखकर आया, जो कि लग्जरी खाने और सफर के लिए देश भर में मशहूर है। ठीक इसी तरह इस रेस्टोरेंट में सब सुविधाएं मिलेगी। इस में लगभग 65 लोग आसानी से बैठकर लुत्फ उठा सकते है। 

Punjab Kesari