सुंदर चेहरा पाना है तो इन Golden Rules को जरूर अपनाएं

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2017 - 04:59 PM (IST)

ब्यूटीः हर लड़की चाहती है कि उसका चेहरा साफ, सुंदर और गौरा हो। इसके लिए लड़कियां बहुत से ब्यूटी टिप्स को भी फॉलो करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं चेहरे को सुंदर बनाने के लिए सिर्फ ब्यूटी टिप्स ही काफी नहीं है। इसके अलावा ऐसी बहुत-सी चीजें और है जिन पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी होता है। आज हम आपको कुछ गोल्डन रूल्स के बारे बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने चेहरे की सुंदरता को और बढ़ा सकती हैं।

 

1. चेहरा धोएं

चाहे आपकी स्किन जैसी भी हो लेकिन स्किन को दिन में धो बार जरूर धोएं। एक बार सुबह और एक बार शाम को।     

2. टोनर

टोनर हमेशा स्किन को टाइट और फ्रैश रखने में मदद करता है। इसलिए चेहरा धोने के बाद और क्रीम लगाने के पहले टोनर का जरूर इस्तेमाल करें।

3. मॉइश्चराइज़र

जिनकी स्किन ऑयली होती है वो अक्सर ये सोचते हैं कि उन्हें मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. लेकिन आपका सोचना बिल्कुल गलत है! हम सभी को अपनी स्किन को हाइड्रेड करने की ज़रूरत होती है इसलिए मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करना न भूलें।

4. सनस्क्रीन

अगर बाहर निकलते समय आप खूद को ऊपर से नीचे तक ढक कर नहीं निकलती तो सनस्क्रीन आपके लिए बेहद ज़रूरी है।

5. स्क्रबिंग

हफ्ते में एक बार स्क्रबिंग ज़रूर करें। क्योंकि स्क्रबिंग करने से चेहरे की डेड स्किन खत्म हो जाती है।
 

Punjab Kesari