क्या आपके फाेन में भी बजा अलर्ट मैसेज का सायरन ? जानें क्यों और किसने भेजा था इसे

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 04:52 PM (IST)

अचानक फोन पर इमरजेंसी मैसेज आ जाए तो घबराना लाजमी है। आज स्मार्टफोन यूजर्स उस समय डर गए जब एक साथ सभी को अलर्ट मैसेज मिले। लोगों को एक बात तो लगा जैसे कुछ बड़ा होने जा रहा है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है इस इमरजेंसी अलर्ट टेस्ट को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा था। इससे पहले भी  स्मार्टफोन यूजर्स के पास एक मैसेज भेजकर टेस्टिंग की जा चुकी है। 

दरसअल एंड्रॉइड फोन पर इमरजेंसी अलर्ट को तेज बीप के साथ भेजा गया, इस दौरान फोन में तेज आवाज सुनी गई। दरसअल यह मैसेज नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी द्वारा इम्प्लीमेंट किए जा रहे पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को टेस्ट करने के लिए भेजा गया था। हालांकि इस मैसेज में साफ कहा गया था कि इस पर ध्‍यान देने या परेशान होने की जरूरत नहीं है।


इस मैसेज में लिखा गया था- "यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के जरिए भेजा गया एक सैंपल टेस्टिंग मैसेज है। कृपया इस मैसेज को अनदेखा करें क्योंकि आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। "  टेलिकॉम डिपार्टमेंट के अनुसार अलग-अलग मोबाइल ऑपरेटरों और सेल ब्रॉडकास्ट सिस्टम की इमरजेंसी अलर्ट ब्रॉडकास्टिंग क्षमता को चेक करने के लिए यह टेस्टिंग समय-समय पर देश भर के अलग-अलग क्षेत्रों में किए जाएंगे।


 यह मैसेज आज दोपहर 12.19 बजे से 1:06 तक अलग-अलग टाइम पर एक बार हिंदी और एक बार अंग्रेजी में भेजा गया था।  माना जा रहा है कि ये अलर्ट सिस्टम फिलहाल एंड्राइड यूजर्स के लिए ही काम कर रहा है। दरसअल आपदाओं के समय बेहतर तैयारी के लिए सरकार NDMA के साथ काम कर रही है, जिसके तहत इस तरह के मैसेज की  टेस्टिंग की जा रही है। 
 

Content Writer

vasudha