Happy Rose Day: गुलाब की पंखुड़ियों से इस तरह पाएं गुलाबी सा निखार

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 02:55 PM (IST)

नारी डेस्क: आज वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो चुकी है। हर साल 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है, इसमें हर दिन खास होता है। आज रोड डे पर प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को गुलाब देकर रोमांटिक अंदाज में अपने प्यार का इजहार करते हैं। गुलाब न केवल प्रेम और खूबसूरती का प्रतीक है, बल्कि यह त्वचा और बालो के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन C और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को निखारने, झुर्रियां कम करने और बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं गुलाब को अपनी ब्यूटी रूटीन में शामिल करने के बेहतरीन तरीके।

PunjabKesari

गुलाब जल से फेस टोनर बनाएं

गुलाब जल त्वचा को ताज़गी और हाइड्रेशन देने का सबसे आसान तरीका है। यह स्किन टोन को सुधारता है, रोमछिद्रों को टाइट करता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है। रोज़ाना सुबह और रात कॉटन पैड पर गुलाब जल लगाकर चेहरे पर अप्लाई करें। इसे फेस मिस्ट की तरह स्प्रे भी कर सकते हैं। मेकअप करने से पहले प्राइमर की तरह भी उपयोग कर सकते हैं।

 

गुलाब का फेस पैक (Glow Booster)

 गुलाब डेड स्किन सेल्स हटाकर चेहरे को साफ और मुलायम बनाता है। यह टैनिंग हटाने और चेहरे पर नैचुरल निखार लाने में मदद करता है। इसके लिए 2 चम्मच गुलाब की पत्तियों का पेस्ट लें। इसमें 1 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट बाद धो लें। इससे स्किन ब्राइट और ग्लोइंग होगी और झाइयों और डलनेस को कम करेगा।

PunjabKesari

गुलाब का स्क्रब (Dead Skin हटाने के लिए)

 गुलाब की पत्तियां एक्ज़फोलिएशन में मदद करती हैं और त्वचा को सॉफ्ट और स्मूथ बनाती हैं।  यह ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स हटाने में भी फायदेमंद होता है। इसके लिए गुलाब की सूखी पत्तियों को पीसकर उसका पाउडर बना लें। इसमें 1 चम्मच चीनी और 1 चम्मच नारियल तेल मिलाएं। हल्के हाथों से 5 मिनट स्क्रब करें और गुनगुने पानी से धो लें। इसे लगाने से डेड स्किन हटेगी और सॉफ्ट ग्लोइंग स्किन मिलेगी। ऑयली स्किन वालों के लिए यह परफेक्ट स्क्रब है।


गुलाब से बना हेयर मास्क (बालों को मजबूत और शाइनी बनाने के लिए)

 गुलाब स्कैल्प को ठंडा रखता है, डैंड्रफ कम करता है और बालों को सिल्की बनाता है। लाब की पत्तियों को पीसकर उसमें एलोवेरा जेल और नारियल तेल मिलाएं। इसे बालों की जड़ों में 30 मिनट के लिए लगाएं और शैंपू कर लें। इसे लगाने से बाल मजबूत होंगे और नैचुरल शाइन आएगी और स्कैल्प हेल्दी रहेगा और डैंड्रफ कम होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static