पहाड़ पर लटका है यह मंदिर, जाने वालों की अटक जाती हैं सांसे

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 12:27 PM (IST)

लोगों ने मंदिर तो बहुत देखें होंगे लेकिन कभी हवा में झूलता मंदिर नहीं देखा होगा। जी हां, यह मंदिर खड़े पहाड़ पर लटका है और यहां जाने वालों की सांसे फूल जाती हैं। चीन में बने इस मंदिर की कई खासियतें हैं जिनके बारे में लोगों को जरूर पता होना चाहिए। आइए जानिए इस मंदिर की खासियत

- चीन के शानसी प्रांत में बने इस मंदिर का निर्माण लगभग 1500 साल पहले हुआ।यह मंदिर बौद्ध, ताओ और कन्फ्यूशियस शैली का मिश्रण है।

- इस मंदिर को दूर से देखने पर ऐसा लगता है जैसे एक हवा का झोंका ही इस इमारत को गिरा देगा लेकिन यह आश्चर्य की बात है कि इतने सालों के बाद भी यह मंदिर वैसा का वैसा ही है।
- यह मंदिर एक विशेष प्रकार की मजबूत और लचीली लकड़ियों से बना है। इसी वजह से यह मंदिर इतनी आपदाओं के बावजूद आज मजबूत है।

- लकड़ियों पर टिका यह मंदिर चट्टानों से घिरा है। इस मंदिर में लगभग 40 भवन और मंडप हैं जिन्हें देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं।

Punjab Kesari