Inspiring: पैरों से सिलती है मास्क, इस तरह कर रही जरूरतमंदों की सेवा
punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 07:47 PM (IST)
कोरोनावायरस के कहर के कारण जहां दुनिया में रोज मौतें हो रही है वहीं बहुत से ऐसे लोग है जो मदद के लिए आगे आ रहे है। बात हमारे देश की हो तो यहां बहुत से ऐसे लोग है जिनके पास मास्क तक खरीदने के लिए पैसे नही है, दिहाड़ी मजदूर जो अपने दिन का गुजारा बहुत ही मुश्किलों से करते हैं। वहीं अब मास्क पहनना भी सभी के लिए अनिवार्य हो गया है ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए सितारें तो आगे आ ही रहे है बल्कि जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले की रहने वाली 29 साल की मधुबाला भी जरूरतमंदों की मदद कर रही है। देखा जाए तो ये मदद तो आमतौर पर सभी कर रहे है लेकिन मधुबाला दिव्यांग होने के बावजूद जरूरतमंदों की मदद कर रही है।
देश सेवा से पीछे न हटने वाली मधुबाला जरूरतमंदों के लिए मास्क तो बना ही रही है साथ ही वह इन्हें लोगों को फ्री में बांट रही है।
Jammu&Kashmir: Madhubala, a 29-year-old differently-abled woman from Udhampur district is stitching masks for needy. "I have distributed more than 100 masks till now. I appeal to everyone to stay at home and wear masks when stepping outdoors", she said. (23.04.2020) #COVID19 pic.twitter.com/YYIfGayiJk
— ANI (@ANI) April 23, 2020
पैरों से सिलती है मास्क
मधुबाला दिव्यांग है लेकिन इसके कारण भी उसके हौसले रूके नही मधुबाला ने ऐसी स्थिति में पैरों से मास्क सिलने की सोची। खुद के बनाएं मास्क को मधुबाला गांव के लोगों को मुफ्त में देती है। मास्क बनाते हुए मधुबाला ये कहती है कि लोग अपने घर पर ही रहे और जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें।
मधुबाला के इस जस्बे को हम सलाम करते है। इतनी कठिनाइयों व मुश्किलों के बाद भी मधुबाला अब तक 100 से ज्यादा मास्क बांट चुकी है।