Festive Vibes: घर में रखी है Halloween पार्टी तो यहां से लें डैकोरेशन Ideas

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 01:34 PM (IST)

हैलोवीन के बारे में सोचते ही दिमाग में भूतिया पोशाक और सबसे अच्छी हेलोवीन कैंडी का ख्याल आ जाता है। मगर, यह एक ऐसा समय है जिसमें आप घर को भी सजा सकते हैं। हैलोवीन सेलिब्रेशन का मकसद्द सिर्फ पार्टी, खान-पान से ही संबंधित नहीं है। यह उत्सव सभी संतों के पश्चिमी ईसाई पर्व से एक दिन पहले का प्रतीक है और ऑलहॉलोटाइड के मौसम की शुरुआत करता है।

वहीं, इस त्यौहार में डैकोरेशन का भी काफी महत्व है। अब भई घर में हैलोवीन पार्टी होगी और वो फीका-फीका लगा तो मेहमानों का मजा किरकिरा हो जाएगा। ऐसे में क्यों न आप अपने घर की हैलोवीन सजावट के साथ थोड़ा रचनात्मक हो जाएं?

चाहे आप खौफनाक सजावट को कम से कम रखें या अपने घर को पूरी तरह से हेलोवीन मेकओवर दें... यहां हम आपको हैलोवीन पार्टी डैकोरेशन के लिए कुछ आइडियाज दिखाएंगे, जिससे इंस्पिरेशन लेकर आप भी घर की सजावट कर सकते हैं।

मेहमानों का स्वागत करने के लिए शानदार एंट्री के साथ बैश की शुरुआत करें।

डरावना स्पर्श जोड़ने के लिए दरवाजे पर चमगादड़ (Bat) और काले पंखों वाला व्रीथ (wreath) लगाएं।

घर की सजावट के लिए आप बच्चों के साथ मिलकर मकड़ी, बैनिस्टर या स्नैक टेबल बना सकते हैं।

कद्दू के चारों ओर स्ट्रिंग लाइट्स लगाकर बढ़ाएं पार्टी की रौनक।

हैलोवीन पार्टी के लिए ऐसे करें टेबल डैकोरेशन।

सफेद टिश्यू-पेपर की ghouls' group बनाकर पार्टी डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

कुछ मजेदार करना चाहते हैं तो यह आइडिया आपके लिए बेस्ट है।

Content Writer

Anjali Rajput