Halloween Day Special: इस तरह पेपर डेकोरेशन से करें घर की सजावट

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2017 - 10:11 AM (IST)

हेलोवीन डे के दिन लोग घर को भूतिया थीम से सजाते है। 31 अक्तूबर को मनाए जाने वाले इस त्यौहार में लोग घर को डरावने तरीके से सजाने के साथ-साथ हेलोवीन थीम ड्रैसिस भी पहनते है। हेलोवीन डे वाले दिन घर को यूनिक तरीके से डैकोरेट करने के लिए आप नए-नए आइडियास सोचते है। आज हम आपको हेलोवीन डे पर घर को सजाने के लिए पेपर हेलोवीन बनाने के तरीके बताएंगे। इससे आप घर को आराम से हेलोवीन थीम से डैकोरेट कर सकते है।

बनाने का सामान
-
ऑरेज, व्हाइट और ब्लैक कलर के पेपर
-कैंची
-स्केच पैन
-धागा या रस्सी
-ग्लू
-बटन

बनाने का तरीका
1. सबसे पहले ब्लैक पेपर पर चमगादड़ और स्पाइडर की शेप ड्रा कर लें। इसके बाद इसे काटकर धागे या रस्सी में ग्लू या ऐसे ही लगा दें।

2. इसी तरह ऑरेज पेपर भी पम्पकिन ड्रा करके काट लें और इसी तरह रस्सी या धागे में डाल कर डैकोरेट करें।

3. आप इसे ज्यादा डरावना बनाने के लिए बटन से इनकी आंखे बना सकते है।

4. डोर डैकोरेशन के लिए आप पेपर पर हैप्पी हेलोवीन लिख कर अपनी पंसद से कटिंग कर लें। इसे धागे या रस्सी में लगा कर आप डोर डैकोरेशन कर सकते है।

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP
 

Punjab Kesari