गर्मियों में बालों को संभालना है मुश्किल? तो ये ट्रेंडी और खूबसूरत हेयरस्टाइल करें ट्राई
punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 09:37 AM (IST)
नारी डेस्क: गर्मियों का मौसम बेहद परेशानी से भरा होता है। इन दिनों में हर महिला चाहती है कि वह हमेशा सूंदर दिखने के साथ-साथ कम्फर्टेबले भी नजर आए। गर्मी में बहुत सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं जिनमें से एक बालों को इन दिनों में संभालना भी एक है। ऐसे में जरूरी है सही हेयरस्टाइल का चुनाव किया जाए जिससे कि बालों से होने वाली गर्मी से भी बचा जा सके और खुद को कूल लुक भी दिया जा सके। इस कड़ी में हम आपको कुछ बेहद ट्रेंडी हेयरस्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप भी ट्राई कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं अब इनके बारे में -
वेवी बॉब
मर्लिन मुनरो लुक वाला यह स्टाइल साड़ी पर काफी अच्छा लगता है। यह क्लासी टच देता है।
मांग टीका हेयर स्टाइल
यदि आप साड़ी पर मांग टीका लगाने वाली हैं, तो ऐसा हेयरस्टाइल बहुत जंचता है. इसमें आप मांग'टीका के लिए बालों में जगह कर देती हैं और बाकी बालों को एक तरीके खुला छोड़ दें।
पोनीटेल
इन दिनों पोनीटेल हेयर स्टाइल में कई तरह के वैरिएशन जैसे पोनीटेल विद पफ, साइड पफ विद हाई पोनीटेल और पोनीटेल विद ब्रेड हेयर स्टाइल पॉप्युलर हैं। इनमें से किसी भी स्टाइल को अपनाकर हर दिन डिफरेंट, स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है। इन्हें बनाना भी बहुत आसान है।
विंटेज हेयर स्टाइल
इस हेयर स्टाइल में बालों को ऊपर की ओर से कर्ल करके पफ बना दिया जाता है और नीचे की ओर खुला रखा जाता है।
साइड चोटी
यदि आप खुले बालों या साधारण चोटी से परेशान हो गई हैं, तो साइड चोटी बनाएं। साइड में चोटी को खजूर के तरीके से गूंथ लें।
गर्मी में इस तरह करें बालों की केयर
हेयर ऑयल जरूर लगाएं
गर्मी के मौसम में बालों को नरिश रखना जरूरी होता है। इससे ये मजबूत रहते हैं और इन्हें भरपूर पोषण मिलता है। आप जब भी शैंपू करें तो पहले बालों में किसी भी तरह का तेल जरूर लगाएं। तेल लगाने के बाद जब आप शैंपू करेंगे तो इससे बाल हेल्दी रहेंगे और सिल्की भी रहेंगे।
हेयर ट्रिमिंग जरूरी
समय समय पर बालों को ट्रिम करना जरूरी होता है. इसलिए 6 से 8 हफ्ते में एक बार बालों की ट्रिमिंग जरूर कराएं। इससे बालों की ग्रोथ अच्छी रहती है और ये हेल्दी दिखते हैं। इस तरह अगर आप गर्मी में अपने बालों की देखभाल के लिए इन बातों को ध्यान में रखेंगे तो आपके बालों ऑयली नहीं रहेंगे।