ये हेयर स्टाइल ऑफिस में क्लासी दिखने के लिए करें ट्राई

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2019 - 05:29 PM (IST)

हेयर स्टाइल: किसी पार्टी या फंक्शन में जाने की बात आने पर महिलाओं के लिए हेयर स्टाइल बनवाना आम बात है। शादी-ब्याह जैसे फंक्शन में हेयरस्टाइल बनवाना कोई मुश्किल काम नहीं है, इसके लिए हमारे पास ऑपशन भी काफी होते हैं साथ ही फ्री टाइम भी होता है। मगर जब बात ऑफिस जाने की आती है तो हेयर स्टाइल (Hair Style) को लेकर महिलाएं कई बार काफी स्ट्रेस फील करती हैं। वक्त की कमी होने की वजह से कई बार हेयर स्टाइल बनाने का वक्त भी नहीं मिलता। ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसे 5 फास्ट एंड क्विक सिंपल हेयर स्टाइल (Simple Hair Style) की लिस्ट लेकर आएं हैं, जिन्हें आप कम समय में ऑफिस करके जा सकती हैं।

हेयर स्टाइल बन

यूं तो ब्रेड करके ऑफिस जाना किसी को भी पसंद नहीं आता मगर ब्रेडेड स्टाइल बन आपको खूबसूरत दिखाने के साथ-साथ एक अलग लुक भी देगा। इसे बनाना भी काफी आसान काम है। इसे बनाने के लिए अपने आधे बाल हाथ में लेकर एक हाई बन बनाएं, और आधे बचे बालों की चोटी बना लें। चोटी बनाने के बाद उसे पिन-अप करें। यह हेयर स्टाइल आपकी हर तरह की ड्रेस पर सूट करेगा।

साइड बन हेयर स्टाइल 

साइड ट्विस्टेड बन एक ऐसा हेयर स्टाइल है जो हर उम्र और हर मौके पर अच्छा लगता है। एक छोटा सा चेंज आपकी लुक में चार चांद लगाने का काम करता है। इसे बनाने के लिए आगे के बालों का कुछ हिस्सा ट्विस्ट करते हुए पीछे ले जाएं और बाकी बालों में बन बनाकर इस ट्विस्टेड बालों को उसमें मिलाते हुए पिन-अप करें। यह आसान सा हेयर स्टाइल आपको एक क्यूट एंड डिफ्रेंट लुक देने का काम करेगा।

डोनट बन जितना इंडियन ड्रेस के साथ जचता है उतना ही वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी खिलकर आता है। इसे ऑफिस में करके जाना आपको एक अलग ही लुक देगा। इसे बनाने के लिए ऊपर से अपने आधे बाल उठाने के बाद एक जूड़ा बनाकर उसे पिन अप कर लें। उसके बाद बचे हुए बालों का क्रॉस बनाकर बन को कवर कर लें। इस लुक के साथ आप इतनी कूल लगेंगी कि सब आपकी तारीफ करेंगे।

मैसी बन

मैसी हेयरस्टाइल बहुत ही रफ एंड टफ हेयरस्टाइल होता है। ये बनाने में जितना आसान होता है उतना ही बनने के बाद कूल और क्लासी लगता है। इसमें आप अपनी पसंद के हिसाब से लो या मीडियम बन बना सकती हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बनाने में बहुत कम समय लगता है। अगर आपके बाल कम हैं तो बन को बड़ा दिखाने के लिए छोटे से क्लचर का इस्तेमाल करें। 


 

Content Writer

Harpreet