करवाचौथ स्पैशलः Hair Accessories से दें हेयरस्टाइल को खूबसूरत लुक

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 01:05 PM (IST)

जैसे करवाचौथ नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे महिलाओं की टेंशन भी बढ़ती जा रही है। टेंशन भूखे-प्यासे रहने की नहीं बल्कि सजने-संवरने... दरअसल, करवाचौथ जहां सुहाग का दिन होता है वहीं यह फैशन फेस्टिवल भी है। इस दौरान महिलाएं ऊपर से नीचे... नए आउटफिट्स, फुटवियर, ज्वैलरी वियर करके दुल्हन की तरह सजती है। दरअसल, करवाचौथ पर तैयार होने की परंपरा सदियों से ही चली आ रही है क्योंकि 16 श्रृंगार को सुहाग की निशानी माना जाता है। ऐसे में भला महिलाएं ये मौका क्यों छोड़ दें...

अब बात अगर ओवरऑल लुक की करें तो महिलाएं करवाचौथ पर दुल्हन की तरह तैयार तो हो जाती हैं लेकिन हेयर स्टाइल को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं। कुछ औरतें तो सिंपल हेयरस्टाइल बना लेती हैं लेकिन आप हेयर एक्सेसरीज (Hair Accessories) से भी अपने बालों की लुक बदल सकती हैं, फिर चाहे आपने सिंपल बन या ओपन हेयर का स्टाइल ही क्यों ना बनाया हो।

मार्केट में कई अलग-अलग शेप और साइज की हेयर एक्सेसरीज आती हैं, जो सिंपल हेयरस्टाइल को खूबसूरत दिखाने में मदद करती हैं। ऐसे में अगर आप भी करवाचौथ पर हेयरस्टाइल को लेकर कन्फ्यूज है तो पहले इन हेयर एक्सेसरीज पर एक नजर डाल लें...

चलिए आपको दिखाते हैं करवाचौथ पर स्टाइलिश दिखने के लिए कैसी हो आपकी हेयर एक्सेसरीज...

बालों को खुला छोड़ना चाहती हैं तो इस तरह की हैवी हेयर एक्सेसरीज ट्राई कर सकती हैं।

इस तरह की हेयर एक्सेसरीज ना सिर्फ स्टाइल लुक देती हैं बल्कि इन्हें लगाना भी आसान होता है।

अगर हैवी हेयरस्टाइल बनाने का समय नहीं है तो सिंपल चोटी बनाकर हेयरएक्सेसरीज से उसे यूनिक लुक दे सकती हैं।

सिंपल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की हेयर एक्सेसरीज ट्राई कर सकती हैं। इसे ाप वेस्टर्न ड्रैस के साथ भी लगा सकती हैं।

Content Writer

Anjali Rajput