इन 3 हैक्स की मदद से मैट लुक में बदल जाएगी सिंपल नेल पाॅलिश

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 11:53 AM (IST)

मेकअप की तरह नेलपेंट भी आपके लुक को परफेक्ट बनाती है। महिलाएं अपने नेल्स को सुंदर बनाने के लिए नेल आर्ट का सहारा लेती हैं। कई बार महिलाएं पार्लर जाकर नेल आर्ट डिजाइन बनवाती हैं। लेकिन अब आप घर पर ही अपने नेल्स को खूबसूरत लुक दें सकती हैं। ऐसे मैट नेलपेंट करना अच्छा आईडिया हो सकता है। इसके लिए आपको बाजाप से जाकर मैट नेलपेंट खरीदने की जरूरत नहीं हैं। आप अपनी नार्मल नेलपेंट को आसानी से मैट में बदल सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान से हैक्स का सहारा लेना होगा। 

स्टीम का सहारा लें

इसके लिए आप अपने नेल्स पर नेलपेंट लगाएं। दूसरी तरफ एक बर्तन में थोड़ा पानी लेकर उसे उबालें। अपने नेल पेंट के दो कोट लगाने के बाद, अपने नाखून को कंटेनर के ऊपर इस तरह रखें कि भाप आपके नाखूनों को छू ले। कुछ ही देर में आपकी नेलपेंट मैट फिनिश लुक देगी। 

टेलकम पाउडर 

नेल इनेमल को थोड़े से टेलकम पाउडर के साथ मिलाएं। इसके लिए एक कटोरे में थोड़ा सा टेलकम पाउडर लें और उसमें कुछ नेल पेंट मिलाएं। इसे अच्छे से मिलाएं और तुरंत अपने नाखूनों पर लगाएं। ध्यान रखें कि नेल पॉलिश में पाउडर मिलाने में यह काफी तेजी से सूखता है, इसलिए इसे मिक्स करने के बाद आपको तुरंत ही अपने नाखूनों पर अप्लाई करना होगा। 

आईशैडो की लें मदद 

आईशैडो की मदद से भी मैट फिनिश नेलपेंट लुक रेडी किया जा सकता है। इसके लिए आप अपनी पुरानी आईशैडो किट में से अपनी पसंद का कोई कलर टूथपिक की मदद से निकालें और उसे एक डिश में रखें। मेकअप ब्रश के बैकसाइड का उपयोग करके आईशैडो को समान रूप से क्रश करें ताकि इसमें कोई गांठ न हो। अब मिश्रण में थोड़ा सा टेलकम पाउडर मिलाएं। अब इस आईशैडो मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा करके टॉपकोट मिलाएं और उसे लगातार हिलाती रहें। जब इसकी नेलपॉलिश कंसिस्टेंसी हो जाए, तब इसे अपने नेल्स पर अप्लाई करें। 

Content Writer

Bhawna sharma