फोटो फ्रेम नहीं लगाना चाहते तो Graffiti Texture से दीवारों को दें नया लुक

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 12:29 PM (IST)

दीवारों की सजावट के लिए फोटोज लगाने का ट्रैंड पुराना हो चुका है। आज लोग वॉल डैकोरेशन के लिए लोग वॉलपेपर, पैटर्न या टैक्टर का सहारा लेते हैं। वहीं, आजकल ग्राफिटी वॉल डेकोरेशन भी काफी ट्रैंड में है। अगर आप भी अपनी दीवारों को नया लुक देने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको ग्राफिटी वॉल के कुछ डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आप भी आइडिया ले सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं ग्राफिटी वॉल डिजाइन्स के ढेरों आइडियाज...

दरवाजे को भी ग्राफिटी टैक्चर से दें डिफरेंट लुक

आप सिर्फ दीवारे ही नहीं बल्कि ग्राफिटी कार्पेट से भी घर को मॉर्डन लुक दे सकती हैं।

बच्चों के कमरे में ग्राफिटी टैक्चर करवाने की सोच रहे हैं तो ऐसे डिजाइन्स बिल्कुल परफेक्ट हैं।

बेडरूम की दीवारों को भी ग्राफिटी टैक्चर से दिखाएं डिफरेंट

टीवी वॉल के लिए म्यूजिकल ग्राफिटी टैक्चर डिजाइन

ऑफिस की दीवारों पर भी आप ग्राफिटी टच दे सकते हैं।

बालकली के लिए कलफुल ग्राफिटी टैक्चर

बाथरूम की दीवारों को भी दें ग्राफिटी टच

लिविंग एरिया की वॉल्स को म्यूजिकल ग्राफिटी डिजाइन्स से दिखाएं डिफरेंट

Content Writer

Anjali Rajput