'कब नसीब फूटा पता नहीं चला Govinda को देखा तक नहीं' मां नेपाली-पिता पंजाबी, जानिए Sunita Ahuja कौन थी?

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 09:39 PM (IST)

नारी डेस्कः इस समय गोविंदा और सुनीता आहूजा अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें ऐसी आ रही हैं कि दोनों ग्रे डिवॉर्स ले रहे हैं हालांकि अभी कपल की तरफ से ऐसा कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है। सब जानते हैं कि गोविंदा और सुनीता का जोड़ी कैसी हैं। गोविंदा अगर शांत हैं तो सुनीता आग जैसी फायर नेचर वाली। वो जो भी बोलती है फटाक से मुंह पर बोल देती हैं। उन्होंने कभी कुछ छिपाने की कोशिश नहीं की लेकिन बहुत से लोग सुनीता आहूजा से जुड़ी कुछ बातें नहीं जानते जो उन्होंने खुद कर्ली टेल को दिए इंटरव्यू में बताई थी।

फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर कामिया जानी को संडे ब्रंच में सुनीता ने बताया कि उन्हें एक्टर के तौर पर गोविंदा नहीं पसंद थे, शुरू से ही धर्मेंद्र देओल उनके फेवरेट रहे हैं और पर्सनेलिटी उन्हें अमिताभ बच्चन की पसंद रही रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक शो में धर्म जी से कह भी दिया था कि वह बहुत हैंडसम हैं। वह छोटी थी तो उन्होंने कहा कि मैं सोचती थी कि मैं धर्म जी से शादी कर लेती तो
कितना अच्छा होता।
PunjabKesari

किस्सा शेयर करते हुए सुनीता ने कहा कि जब उन्होंने बेटे यशवर्धन को कंसीव किया था तो वह गोविंदा को नहीं देखती थी क्योंकि उन्हें बेटा गोविंदा की तरह नहीं बल्कि धर्मेंद्र की तरह चाहिए था और पर्सनेलिटी अमिताभ बच्चन जैसी और उन्होंने बैडरूम में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की ही तस्वीर लगाई थी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मेरा यश 6 फीट का हैं और सुंदर धर्म जी जैसा है।

यह भी पढ़ेंः 6 महीने पहले दी थी तलाक की अर्जी.., Govinda-Sunita के Divorce पर वकील का बड़ा खुलासा"

अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हुए सुनीता ने बताया कि वह 4 बजे मेडिटेशन करती हैं औऱ साढ़े 9 बजे तक सो जाती है और वह बस संडे वाले दिन ही शैतान बनती हैं यानि मोज मस्ती करती हैं। संडे वाले दिन ही वह अपनी फेवरेट ड्रिंक भी लेती हैं हालांकि वह काफी धार्मिक है और पॉजिटिविटी के लिए मंदिर का ट्रिंप लेती ही रहती हैं। वह अकेले ट्रेवल करना पसंद करती हैं और जब से अकेले ट्रेवल कर रही है तब से वह अपने लिए जी रही हैं। वह ज्योतिष में भी विश्वास रखती हैं। इसलिए वह तरह तरह के स्टोन और ज्वैलरी पहने दिखती हैं।
PunjabKesari

सुनीता पंजाबी फैमिली से हैं हालांकि उनकी मां नेपाली थी। इसलिए सुनीता पंजाबी और नेपाली दोनों तरह की डिशेज कुक कर लेती हैं। सुनीता ही नहीं पूरा परिवार ही खाने का शौकीन है। वह पंजाबी खाना जैसे सरसों का साग मक्की दी रोटी, पालक पनीर, आदि सब खाना पसंद करती हैं और खाने से पहले वह भगवान से प्रार्थना करना नहीं भूलते।

यह भी पढ़ेंः शाहरुख खान ने मन्नत छोड़ा, किराए के घर में होंगे शिफ्ट

गोविंदा को पट्टाने का मंत्र बताते हुए सुनीता ने कहा, 'गोविंदा फूडी थे इसलिए गोविंदा को मनाने के लिए खाना बनाना अच्छे से सीखा क्योंकि तभी ये आदमी कंट्रोल में रहेगा।' वह 16 की थी जब वह गोविंदा से मिली उसके बाद ही उन्होंने अपनी मां को देख-देख कर खाना बनाना सीख लिया और उन्हें नेपाली डिश गुन्द्रुक, मोमोज आदि सब बना लेती हैं लेकिन मजाक मजाक में उन्होंने कहा कि जब वो गोविंदा से मिली तो पहले बहुत लड़ाई होती थी लेकिन फिर कैसे वह उनके करीब आ गई और कब नसीब फूटा पता ही नहीं चला। 

सुनीता का घर भी बहुत सुंदर है और घर की सारी डेकोरेशन सुनीता और उनके बच्चों ने अपने हिसाब से की है। इसी के साथ सुनीता ने कहा कि वह कम ही लोगों से बात करना पसंद करती हैं क्योंकि वह अपनी एनर्जी वेस्ट नहीं करना चाहती लेकिन गोविंदा की बात बताते हुए कहा कि वह अपने साथ 4 बेवकूफों को बिठाए रखते हैं। ऐसे बहुत सारी बातें सुनीता ने बताई जिससे पता चलता है कि सुनीता बहुत ही कूल हैं। वैसे आपको सुनीता आहूजा का नेचर कैसा लगता है और गोविंदा सुनीता की जोड़ी हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static