सुनहरा मौका: Jio ने पेश किए नए प्लान, अब नेट के साथ फ्री मिलेगा टीवी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 05:32 PM (IST)

अमेरिका में फिक्सड लाइन की डाउनलोड स्पीड 90 mbps के पास है लेकिन अब भारत में जल्द ही 100 mbps की योजना शुरु करने की तैयारी की जा रही है। मुकेश अंबानी ने ब्रांडबैंड के बिजनेस में एक नया युद्ध शुरु करते हुए अपने नए टैरिफ प्लान लांच किए है। जिससे न केवल टेलीफोन या इंटरनेट ही नही डीटीएच व केबल उद्योग भी पुरी तरह से प्रभावित होगा। जियो की ओर से जल्द ही जियो फाइबर का फिक्सड लाइन ब्राडबैंड बिजनेस शुरु किया जा रहा है। इन प्लान को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42 वी एजीएम में मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए है। 5 सितंबर को इन सभी टैरिफ और प्लान की जानकारी जियो ऐप और जियो की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

PunjabKesari,Jio Fibre,Mukesh Ambani ,Reliance Industries 42nd AGM,Nari

घोषणाओं में यह रहा शामिलः 

- योजना 700 रूपए से शुरु होकर 10 हजार रूपए प्रति महीने तक होगी।
-जियो फाइबर की योजन 100 एमबीपीएस से शुरु होगी। 
- 500 रूपए में असीमित अंतरारष्ट्रीय काल, इसके साथ ही वह देश भर में फ्री कॉल कर पाएंगे। 
- वार्षिक जियो फाइबर सदस्यता के साथ एचडी व 4के एलइडी टीवी व 4के सेट टॉप बॉक्स फ्री दिया जाएगा।
- प्रीमियम जियो ग्राहको अपने घरों में रिलीज होने वाली नई फिल्म को पहले दिन ही देख पाएंगें।

PunjabKesari,Jio Fibre,Mukesh Ambani ,Reliance Industries 42nd AGM,Nari
- जियो वायस, डेटा व अन्य योजनाओं के तहत बाकी फोन बिल को ट्रैक करने की भी अनुमति देगा। 
- जियो सभी छोटे कारोबारियों को जियो कनेक्टिवीटी 1500 रुपए के प्लान में देगी। वहीं स्टार्ट अप को क्लाउड इन्वेस्टमेंट की फ्री में सुविधा देगी
- जियो सेट बॉक्स में गेम्स,वीडियो, कॉलिंग के साथ और भी कई फीचर होगें। ईशा व आकाश ने इस गेमिंग का डेमो भी दिया। जिसमें उन्होंने एआई व वीआ का डेमो देते हुए एक शर्ट खरीदी।
- जियो का 5 जी नेटवर्क रेडी है। वहीं वायरलेस नेटवर्क 4जी से लैस है जिसे 5 जी में बदला जा सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

khushboo aggarwal

Recommended News

Related News

static