Golden Globes Red Carpet 2018: इस खास वजह से सेलेब्स ने पहना ब्लैक कलर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 01:49 PM (IST)

हर बार की तरह इस बार भी Golden Globe Awards का आयोजन जोरो शोरों से किया गया। 75वें गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड फंक्शन सोमवार को अमरीका में आयोजित हुआ। इस अवॉर्ड फंक्शन में टीवी और सिनेमा से जुड़े लोगों को उनके काम और योगदान के लिए सम्मनित किया जाता है। हर बार की तरह इस बार भी इस अवॉर्ड शो में हॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया लेकिन इस बार इस शो की खास बात यह थी कि ज्यादातर सेलेब्स रैड कॉर्पेट पर काले रंग के कपड़े पहन कर पहुंचे। इसके पीछे की वजह भी खास थी। इस रंग के जरिए यौन शोषण के खिलाफ सितारों ने अपना गुस्सा जाहिर किया और उन्होने हॉलिवुड में हुए यौन उत्पीड़न खुलासों का विरोध किया। 

इस गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड फंक्शन में फेमस सितारों ने समानता की बात कहीं। ओपरा विनफ्रे ने यौन उत्पीड़न की बहस को आगे बढ़ाने के लिए मीडिया का शुक्रिया किया, वहीं सोशल मीडिया पर 'मी टू' और 'टाइम्स अप' जैसी पहल शुरू हुई।इनसे पहले भी 'टाइम्स अप' की पहल हॉलिवुड की शोंडा रहिम्स, रीस विदरस्पून, एवा लॉन्गरिया, केरी वॉशिंगटन जैसी महिलाएं कर चुकी हैं। साल 2006 में टाराना बुर्क ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ  'मी टू' कैंपेन की शुरुआत की थी। इसी के समर्थन में सेलेब्स ने फैशन को तवज्जो न देकर शो में काले कपड़े पहनकर पहुंचे। 

वाइला डेविस

एंजेलीना जोली

रीज़ विदरस्पून

एलीसन विलियम्स

निकोल किडमैन

सलमा हायेक

Punjab Kesari