खुशखबरी: महिलाएं दिल खोलकर करें शॉपिंग, सोना-चांदी हुआ और भी सस्ता

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 05:27 PM (IST)

महिलाओं और सोना-चांदी के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के भाव में लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट और भारतीय रुपए में मजबूती के कारण सोने और चांदी की कीमतें घरेलू बाजार में प्रवेश कर रही हैं।

 

सोने के भाव में आई भारी गिरावट

फ्यूचर मार्केट में गुरुवार को सोने-चांदी के भाव में भारी गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत 142 रुपए यानी 0.28% की गिरावट के साथ 50,679 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है, जिसकी डिलीवरी 5 अक्टूबर, 2020 को होनी है। वहीं, पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 50,821 रुपए प्रति 10 ग्राम था। जबकि 4 दिसंबर, 2020 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 182 रुपए यानी 0.36% गिरावट के साथ 50,945 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 51,127 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 

PunjabKesari

वायदा कारोबार में चांदी की कीमत

चांदी की बात करें तो 4 दिसंबर, 2020 को आने वाले चांदी का भाव 978 रुपए यानी 1.43% की गिरावट के साथ 67,276 रुपए प्रति कि.ग्रा. पर आ गया है। जबकि 4 सितंबर, 2020 को डिलिवरी वाली चांदी का भाव 784 रुपए यानी 1.19% गिरावट के साथ 65,000 रुपए प्रति कि.ग्रा हो गया है। बता दें कि सितंबर में अनुबंध वाली चांदी की कीमत सर्राफा बाजार में बुधवार को  65,784 रुपए प्रति कि.ग्रा थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम

इंटरनेशन मार्केट की बात करें यो यहां भी सोने चांदी के भाव में भारी गिरावट देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कॉमेक्स पर सोने का भाव 6.90 डॉलर यानी 0.35% की गिरावट के साथ 1,937.80 डॉलर प्रति औंस पर है, जिसकी डिलीवरी दिसंबर में होनी है। जबकि कॉमेक्स पर चांदी की कीमत 0.22 डॉलर यानी 0.80% की गिरावट के साथ 27.18 डॉलर प्रति औंस पर चल रही है।

PunjabKesari

जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों सोने-चांदी की कीमतों पर बदलाव आ सकते हैं। आर्थिक, महामारी के चलते दीवाली तक सोने-चांदी की कीमतें बढ़ सकती है। ऐसे में सोना-चांदी खरीदने का यह बिल्कुल सही समय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static