Trending! ब्राइड्स के लिए परफेक्ट Goggles Designs( देखिए तस्वीरें)
punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 11:08 AM (IST)
गर्मी का मौसम और ऊपर से शादी का फंक्शन, इन दोनों ही चीजों को एकसाथ मैनेज करना मुश्किल होता है, खासकर ब्राइड्स के लिए। अगर आपकी भी शादी होने जा रहे हैं लेकिन तपती धूप में आंखों को बचाए रखना चाहती हैं तो बेस्ट ऑप्शन हैं गॉगल (Goggles) जो आपको गर्मी से भी बचाए रखेंगे दूसरा आपको डिफरैंट ब्राइडल लुक देंगे।
शादी का दिन दुल्हन के लिए गॉगल का फैशन काफी यूनिक व न्यू है जिसे फन के लिए भी ट्राई किया जा सकता हैं। बता दें कि मॉडर्न ब्राइड्स में गॉगल कैरी कर फोटोशूट करवाना या ब्राइडल एंट्री लेने का ट्रेंड खूब चलन में हैं जिसे आप भी अपनी शादी के दिन आजमा सकती हैं और इस खास पल को एन्जॉय कर सकती हैं। चलिए आज हम आपको कुछ रियल्स ब्राइड्स दिखाते हैं जिन्होंने अपनी शादी के दिन फन के लिए पहने स्टाइलिश व फनी गॉगल....
शादी के हर फंक्शन पर कैरी करें डिफरैंट स्टाइल गॉगल
आप शादी के दिन ही नहीं बल्कि हर फंक्शन जैसे मेहंदी, हल्दी व चूड़ा सेरेमनी में इन गोगल्स को कैरी करें। मगर याद रखें कि हर दिन अलग गॉगल ट्राई करें ताकि देखने वाले आपको लुक की ही देखते रह जाए।
मेहंदी सेरेमनी पर आप ड्रेस से मैचिंग शेड्स ट्राई कर सकती हैं जोकि थोड़े स्टाइलिश भी हो।
Picture Credit: studio kelly
इसके अलावा आप चाहे तो यूं राउंड शेप वाले शेड्स कैरी करें जोकि मॉडर्न डिजाइन्स वाले हो।
Picture Credit: Tarkikborah
आप फोटोशूट के दौरान ओवरसाइज्ड डबल शेड्स वाली गॉगल ट्राई कर सकती है जो आपको स्टाइलिश लुक देंगे।
Picture Credit: Kirandeep Photography
आप चाहे तो ऐसे गोल्डन कलर में कैटी आई शेड्स ट्राई कर सकती हैं जो आपको मॉडर्न के साथ डिफरैंट लुक भी देंगे।
Picture Credit: Bridal Heritage
ओवरसाइज में आप ऐसे सनशेड्स भी ट्राई कर सकती हैं जिनकी शेप चौकोर आकार से डिफरैंट हो।
आप शादी के दिन मैट्रिक्स स्टाइल शेड्स भी ट्राई कर सकती हैं जिनका ट्रेंड भी खूब है।
कैट आइ शेड्स जिनका डिजाइन्स थोड़ा डिफरैंट हो, ऐसे भी गॉगल ट्राई करें।
भई, फन के लिए तो यह शेड्स भी काफी कूल है जिनपर ब्राइड फूल लिखा हो।
फ्लॉवर वर्क वाले ऐसे सन शेड्स भी काफी स्टाइलिश लुक देते हैं।
Picture Credit: www.ClickStudio.com
ब्राइट लेकिन थोड़ा डिफरैंट कलर वाले गॉगल भी आपको शादी के दिन डिफरैंट ब्राइडल लुक दे सकते हैं।
Picture Credit: BrijeshPatel Photography
यह डिफरैंट शेप वाले गॉगल भी काफी यूनिक है।