बालों के एक ही  हेयर स्टाइल से हाे गई हैं बाेर, तो ट्रेंडी बन से खुद को दें स्टाइलिश ट्विस्ट

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 01:08 PM (IST)

त्यौहार हो या कोई फंक्शन महिलाओं खुद को संवारने में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं। हालांकि कुछ महिलाएं कपड़े और गहनों पर ध्यान देते-देते हेयरस्टाइल को लेकर लापरवाही कर जाती हैं, ऐसे में उनका पूरा लुक ही खराब हो जाता है।  फैशन के बदलते दौर के साथ हेयरस्टाइल में भी कई तरह के बदलाव आ गए हैं। ऐसे में हम आपका ट्रेंडी बन स्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आप स्टाइलिश ट्विस्ट डाल सकते हैं।


मैसी बन  

अगर आप बालों को ज्यादा टाइट से नहीं बांधना चाहती तो मैसी बन अच्छा ऑप्शन रहेगा। खासतौर पर गर्मी के मौसम में इस तरह का हेयरस्टाइल आपके लुक को स्टाइलिश बनाने के साथ- साथ कंफर्ट भी देगा। आप चाहें तो मैसी बन बनाकर बीच में हेयर बैंड को स्टाइल कर सकती हैं


गजरा बन

गजरे का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है।  ऐसे में सिंपल हाई जूड़ा बनाकर उसमें गजरा लगाकर आप अपने लुक पर चार चांद लगा सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि ये साड़ी हो या लहंगा किसी के साथ भी चल जाता है। आप गजरे के साथ मेसी बन हेयरस्टाइल के साथ-साथ लो स्लीक बन भी ट्राई कर सकती हैं। बनारसी साड़ी के साथ यह गजरा हेयरस्टाइल बेहद ही कमाल का लगता है।

फ्रेंच स्टाइल जुड़ा

गजरे की तरह फ्रेंच स्टाइल जुड़ा भी खूब पसंद किया जाता है। अगर आप एक क्यूट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो यह हेयरस्टाइल आपको जरूर अच्छा लगेगा। इसे बनाना बहुत आसान हैं और इससे चेहरे को अलग ही लुक मिलती है।

साइड बन

 अगर आप किसी पार्टी या फिर किसी खास अवसर के लिए तैयार हो रही हैं साइड बन को चुन सकती हैं। किसी भी एथेनिक ड्रेस या फिर वेस्टर्न ड्रेस पर भी  इस हेयर स्टाइल को ट्राई किया जा सकता है।


कर्ली हेयर बन

ये हेयर स्टाइल ना सिर्फ आपको डिफरेंट और स्टाइलिश लुक देगा बल्कि आप इसकी मदद से बालों को आसानी से बांधकर गर्मी से राहत पा सकती हैं। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए पहले कर्ली  हेयर्स को बांधकर पोनीटेल बनाएं। इसके बाद आप उसे बन लुक दें। इसके अलावा आप टू हाफ बन भी चुन सकती हैं। 
 

Content Writer

vasudha