इन स्मार्ट आइडियाज के साथ घर के गार्डन को दें एक New लुक
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 03:03 PM (IST)
घर के गार्डन में बैठकर चाय की चुसकियां लेना भला किसे नहीं पसंद! दिन भर के काम काज से मिली थकावट को पल भर में दूर करने के लिए कुदरत से बड़ी और कोई चीज नहीं हो सकती। अगर आप भी अक्सर शाम की चाय अपने गार्डन में ही बैठकर पीना पसंद करते हैं तो आज हम आपके लिए गार्डन को सजाने के लिए टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आपके house गार्डन की लुक एक दम चेंज हो जाएगी। आइए नजर डालते हैं उन्हीं टिप्स पर...
कटे हुए पेड़ का एक छोटा सा भाग लेकर इसे Hut शेप दे सकते हैं।
वो गार्डन ही कैसा जिसमें पक्षी न चहचहाएं। ऐसे में पक्षियों को अपने गार्डन की तरप अट्रैक्ट करने के लिए ऐसे छोटे-छोटे घोंसले लगाएं।
Shoe Gardening भी आजकल काफी ट्रेंड में हैं। आपको मार्किट से पुराने कई शू मिल जाएंगे। जिन्हें आप गार्डन में लगा सकते हैं।
Small Plants हैंगिंग।
गार्डन में पड़े पत्थरों को आप यूं पेंट कर सकते हैं।
बच्चे गार्डन में ज्यादा समय व्यतीत करें, इसके लिए आप Toy स्टाइल गार्डनिंग भी ट्राई कर सकते हैं।
मटके के साथ गार्डन को डेकोरेट करने का आइडिया काफी पुराना और स्टाइलिश है।