घर की खाली दीवारों को दें नया लुक, इन ट्रेंडी डिज़ाइन्स के साथ
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 06:55 PM (IST)
नारी डेस्क: घर की दीवारें हमेशा से हमारे घर का अहम हिस्सा रही हैं। हम इन्हें हमेशा नजरअंदाज करते हैं, लेकिन असल में यही दीवारें हमारे घर की पूरी खूबसूरती को उभारती हैं। अगर आपको लगता है कि आपके घर की दीवारें थोड़ी सी बोरिंग लग रही हैं या पुरानी हो गई हैं, तो चिंता की बात नहीं। आप थोड़े से बदलाव से उन्हें एक नया लुक दे सकते हैं। चलिए, जानते हैं कुछ आसान और कूल तरीके, जिनसे आप अपनी घर की दीवारों को नया और फ्रेश बना सकते हैं।
आजकल इस तरह के डिजाइन का बहुत ट्रेंड है, यह आपके घर को बॉम्बेया लुक देगा। यह डिजाइन घर की किसी भी दीवार पर अच्छा लगेगा। इस डिजाइन की खासियत है इसके कलर्स, जो कि घर को और सुंदर बनाएगा।

अगर आप थोड़ा और फैंसी और लग्जरी लुक चाहते हैं तो यह डिजाइन बेस्ट है। इसका पैटर्न बहुत शानदार है। इस तरह के वॉल डिजाइन में आप चीज़ें भी रख सकते हैं और एलईडी लाइट्स इस डिजाइन को और भी खूबसूरत बनाते हैं।

दीवार पर कम जगह है या छोटी जगह को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो यह डिजाइन बेस्ट है। यह आपके घर को छोटी जगहों को भी खूबसूरत बनाता है और तो और सामान रखने के भी काम आता है। छोटी जगह के लिए इस डिजाइन को जरूर ट्राई करें।

यह डिजाइन बच्चों के कमरे या फिर ऑफिस रूम के लिए बेस्ट है। दीवार भी खूबसूरत लगेगी और साथ ही कम चीज़ों के लिए जगह भी बन जाएगी।

यह वाला डिजाइन घर में अपनी यादें लगाने के लिए बेस्ट है। आपने घरवालों की तस्वीरों से सजी दीवार किसे नहीं पसंद तो डिजाइन को जरूर ट्राई करें।


