Teacher's Day पर अपने गुरू को देना है गिफ्ट तो यहां से लें आइडिया

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 04:44 PM (IST)

5 सितंबर का दिन टीचर डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। विद्यार्थी अपने टीचर्स के इस दिन को खास बनाने के लिए अलग- अलग प्रोग्राम तो कुछ उन्हें  स्पेशल गिफ्ट देते है जिससे की वह स्पेशल फील कर सकें। अगर आप भी इस टीचर डे अपने टीचर को स्पेशल फील करवाना चाहते है तो आप यहां से उनके लिए अलग- अलग तरह के गिफ्ट आइडिया ले सकते है।

अपने टीचर्स के लिए अपने हाथ से पेटिंग्स बना कर दें। जब आप अपने हाथ से पेटिंग बनाएगें तो आप अपनी भावनाओं को आसानी से व्यक्त कर पाएगें। टीचर्स को भी काफी पसंद आएगा।

टीचर डे के मौके पर मार्किट में कई तरह के स्पेशल मग उपलब्ध रहते है। जिस पर कई तरह के मैसेज लिखे होते है। 

पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आप अपने टीचर को गिफ्ट में पेड़- पौधे भी दे सकते है। उन्हें अपनी क्लासरुम या घर पर रखने के लिए छोटा सा प्लांटर गिफ्ट करें।

अगर गिफ्ट लेने के कंफ्यूज है या टीचर की पसंद या नपसंद को नही जानते है तो उन्हें एक पेंडेट गिफ्ट कर दें।

किताबों से ज्यादा अच्छा एक टीचर के लिए कुछ नही होता है। उन्हेें आप किसी अच्छे लेखक की लिखी हुई बुक या उसका ई वर्जन दे सकते हैं।

नए ट्रेंड या फैशन को देखते हुए आप अपने टीचर को स्टाइलिश या फैशनेबल मोबाइल कवर गिफ्ट कर सकते हैं।

पेन व डायरी एक टीचर की लाइफ का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। उन्हें उनके नाम के साथ प्रिंटेंट डायरी या पेन गिफ्ट कर सकते हैं। 

आप अपने टीचर को अपने हाथों से एक थैक्यू नोट लिख कर गिफ्ट कर सकते है। उन्हें काफी अच्छा लगेगा। 

 

 

Content Writer

khushboo aggarwal