पहले करवा चौथ पर सास को करना है इंप्रेस, तो खरीद लाइए उनके लिए ये चीजें

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2024 - 03:27 PM (IST)

नारी डेस्क: करवा चौथ पर सास को तोहफे में कुछ खास और ध्यान से चुनी हुई चीजें देना न सिर्फ रिश्ते को मजबूत करता है, बल्कि सास को यह भी अहसास कराता है कि उनकी बहू उन्हें कितना मान-सम्मान देती है। अगर आपका शादी के बाद पहला करवा चौथ है तो आपके लिए यकुछ बेहतरीन तोहफों के सुझाव दिए गए हैं, जिन्हें आप करवा चौथ के मौके पर अपनी सास को देकर रिश्ते को और भी मजबूत बना सकती हैं:

PunjabKesari

पारंपरिक साड़ी

 साड़ी  एक सदाबहार और शाही तोहफा है, जो हर महिला को पसंद आती है। आप अपनी सास के पसंदीदा रंग और स्टाइल को ध्यान में रखते हुए एक खूबसूरत बनारसी, कांजीवरम या सिल्क साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। यह तोहफा सास को खास महसूस कराने के साथ-साथ उनके लिए एक यादगार गिफ्ट साबित हो सकता है।

 

ज्वेलरी सेट

अगर आप कुछ स्पेशल गिफ्ट देना चाहती हैं, तो एक प्यारा सा ज्वेलरी सेट जैसे नेकलेस, ब्रेसलेट, या झुमके आपकी सास को जरूर पसंद आएंगे। गोल्ड, सिल्वर, या आर्टिफिशियल ज्वेलरी में से आप उनके स्टाइल और पसंद के हिसाब से कुछ चुन सकती हैं।

 

पर्सनलाइज्ड गिफ्ट

पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स** जैसे फोटो फ्रेम, कस्टमाइज्ड कुशन या कप, जिसमें परिवार की तस्वीरें हों, एक भावनात्मक और प्यारा गिफ्ट हो सकता है। यह सास को यह दिखाने का एक शानदार तरीका है कि आप उनके और परिवार के लिए कितनी केयर करती हैं।

PunjabKesari

ब्यूटी प्रोडक्ट्स और स्किनकेयर किट

एक अच्छा स्किनकेयर या ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सेट भी एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है। आप एक स्पा किट, एंटी-एजिंग क्रीम, या हर्बल प्रोडक्ट्स से बना एक ब्यूटी किट दे सकती हैं, जो उनकी स्किन को रिलैक्स और रिफ्रेश करने में मदद करेगा।

 

घड़ी या एथनिक क्लच बैग

एक स्टाइलिश घड़ी या एथनिक क्लच बैग भी एक अच्छा तोहफा हो सकता है, जिसे आपकी सास खास मौकों पर पहन सकती हैं। यह गिफ्ट न सिर्फ फैशनेबल होता है, बल्कि एक उपयोगी आइटम भी है जिसे वे रोज़मर्रा में इस्तेमाल कर सकती हैं।

 

सिंदूर, चूड़ियां और मंगलसूत्र

करवा चौथ का पर्व सुहागनों के लिए होता है, इसलिए आप अपनी सास को सिंदूर, चूड़ियां, या मंगलसूत्र भी गिफ्ट कर सकती हैं। यह उनके लिए बेहद खास और शुभ गिफ्ट माना जाता है, जो आपके रिश्ते में मिठास और घनिष्ठता बढ़ाएगा।

PunjabKesari

गर्म शॉल या स्टोल

सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए आप उन्हें एक सुंदर गर्म शॉल या स्टोल गिफ्ट कर सकती हैं। यह गिफ्ट न केवल उन्हें सर्दियों में आराम देगा, बल्कि इसे पहनकर वे आपकी केयरिंग नेचर की भी सराहना करेंगी।

 

पारंपरिक मिठाइयां  और ड्राई फ्रूट्स

 करवा चौथ के शुभ मौके पर मिठाइयां और ड्राई फ्रूट्स का तोहफा देना भी बहुत अच्छा आइडिया है। आप खास तौर से बनी मिठाइयां या ड्राई फ्रूट्स का पैक उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं, जो परंपराओं के साथ-साथ स्वाद का भी आनंद देगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static