पुराने सोफे को इस तरह दें नया लुक

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2017 - 12:47 PM (IST)

पंजाब केसरी(इंटीरियर डैकोरेशन)- घर को अच्छी और दमदार लुक देने के लिए फर्नीचर अहम भूमिका निभाता है। इंटीरियर का खास हिस्सा माना जाने वाला फर्नीचर अगर पुराना हो जाए तो इससे ड्रांइग रूम भी गंदा सा लगने लगता है। आपका भी पुराना सोफा सैट अगर घर खूबसूरत घर को खराब लुक दे रहा है तो इसे फैंकने की बजाए कुछ टिप्स अपनाएं। जिससे आप पुराने सोफे को एक नया टच दे सकते हैं।
 

1. बदल दें सोफा कवर
सोफा सैट को नई लुक देने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसके कवर बदल दें। पहले अगर लाइट कलर के कवर थे तो इस बार थोड़ा डिफरैंट कलर चूज करें। इससे सोफे और रूम की लुक बदल जाएगी। 
 

2. कुशन कवर
कुशन से सोफे नए जैसे लगने लगते हैं। पुराने सोफे के साथ मैचिंग कुशन कवर से सोफे नए लगने लगते हैं। आप फ्लोरल प्रिंट,पॉम-पॉम,एनिमल या फिर डार्क रंगों के कुशन कवर इस्तेमाव कर सकते हैं। 
 

3. पॉलिश करवाएं
लकड़ी के पुराने सोफे की पॉलिश खराब हो जाए तो इसे पुरा नया बनवाने की बजाए पॉलिश करवा लें। इससे सोफा नया लगने लगेगा। 
 

4. सोफे की जगह बदलें
कई बार रूम में एक जगह पर पड़ा फर्नीचर देखने से बोरिंग लुक आने लगती है। इसके लिए अगर आप कमरे की सैटिंग बदल देंगे तो फर्नीचर की भी नए जैसा दिखने लगेगा। 
 

Punjab Kesari