स्कार्फ से दें अपनी ड्रैस को स्टाइलिश लुक

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2017 - 04:29 PM (IST)

पंजाब केसरी (फैशन) : गर्मी के मौसम में सब हल्के और आरामदायक कपड़े पहनना चाहते हैं। कॉलेज या ऑफिस जाने वाली लड़कियां ज्यादतर शार्ट्स, कुर्ती और जींस-टॉप ही वियर करती हैं। इसके साथ अलग-अलग डिजाइन्स के स्कार्फ कैरी कर सकते हैं जिससे ड्रैस को एक अलग लुक मिलेगी। मार्किट में कई तरह के प्रिटेंड और प्लेन स्कार्फ मौजूद हैं जिसे हर एक ड्रैस के साथ कैरी कर सकते हैं। इससे धूप से भी बचा जा सकेगा और लुक भी अच्छी लगेगी। आइए जानिए गर्मियों में स्कार्फ के प्रिंट्स और उसे कैरी करने का तरीका

- पोम पोम स्टाइल प्रिंट स्कार्फ का काफी ट्रैंड चल रहा है। इसे किसी भी प्लेन टॉप या कुर्ती के साथ कैरी कर सकते हैं।

- काले रंग का फैशन तो हमेशा ही रहता है। इस रंग का एक स्कार्फ तो जरूर होना चाहिए। इसे किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं। 

- कॉटन और फ्लोरल प्रिंट स्कार्फ भी बहुत बढ़िया लगते हैं। इसे जींस या शार्ट्स के साथ कैरी करने से लुक बदल जाती है।

- हल्के रंग के विसकॉस फैब्रिक से बने स्कार्फ गर्मी के मौसम में बहुत अच्छे लगते हैं। इसे स्कर्ट और टॉप के साथ कैरी करें।

- आजकल जिगजैग और स्ट्राइप प्रिंट स्कार्फ का काफी फैशन चल रहा है। इसे किसी भी ड्रैस के साथ ले सकते हैं।
 

Punjab Kesari