Tie and Dye ट्रैंड से घर को दें कलरफुल लुक

punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 02:26 PM (IST)

90 दशक का कलरफुल इको-फ्रेंडली फैशन टाई एंड डाई (Tie & Dye) एक बार फिर ट्रैंड में है। सिर्फ कपड़ों में ही नहीं बल्कि होम डेकोरेशन की आइटम्स के लिए भी लोग इस कलरफुल प्रिंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। कुशन कवर, बैडशीट, सोफा सेट, पर्दे क्रोकरी में भी इस प्रिंट को खूब पसंद किया जा रहा है।

टाई एंड डाई की एक ऐसी पुरानी विधि है, जिसमें अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल किया जाता है। डिजाइन्स की बात करें तो इसमें स्ट्राइप्स, पोल्का डॉट, घुमावदार, रोसेट्स व क्रमपल्ड काफी पसंद किए जाते हैं।

यहां हम आपको कुछ आइडियाज देंगे, जिससे आप भी इस खूबसूरत प्रिंट को अपनी डैकोरेशन का हिस्सा बना सकते हैं।

फ्लॉवर वॉस में भी दिखाएं टाई एंड डाई का चार्म

नई कुर्सी या सोफे खरीदने की सोच रहे हैं तो आप उनमें भी टाई एंड डाई प्रिंट चुन सकते हैं।

बेडशीट के लिए भी चुनें कलरफुल प्रिटं

टाई-एंड डाई क्राकरी से दें किचन को अट्रेक्टिव लुक

टाई एंड डाई प्रिंट कार्पेट भी बढ़ाएंगे घर की शोभा

दीवारों को कलरफुल लुक देने के लिए भी आप इस प्रिंट को चुन सकते हैं।

Content Writer

Anjali Rajput