डेट करने से पहले लड़के-लड़कियां Dating App पर जरूर देखते हैं ये 4 चीजें

punjabkesari.in Sunday, Jan 31, 2021 - 04:00 PM (IST)

सोशल मीडिया के इस जमाने में ज्यादातर लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल प्लेटफार्म पर एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया के जरिए जहां एक तरफ लोगों को उनके खोए हुए मिल जाते हैं वहीं कुछ को तो उनका लाइफ पार्टनर भी मिल जाता है। जी हां, पार्टनर चुनने के लिए आजकल लोग ऑनलाइन डेटिंग का सहारा लेते हैं। इतना ही नहीं रिलेशनशिप में आने से पहले वे पार्टनर की पूरी जांच पड़ताल करते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं लड़के और लड़कियां एक-दूसरे की प्रोफाइल में क्या-क्या चेक करती हैं...

प्रोफाइल पिक्चर चेक करना 

ऑनलाइन डेटिंग में सबसे पहले लड़के और लड़कियां प्रोफाइल पिक्चर चेक करती हैं कि वह रियल है या फेक। इसके अलावा वे प्रोफाइल फोटो के जरिए अगले की पर्सनालिटी भी देखते हैं। 

PunjabKesari

अट्रैक्ट करती हैं ये चीजें

आप में कोई टैलेंट है तो वो सामने वाले को अट्रैक्ट जरूर करेगा। अगर आप अच्छा गाते हैं और उसकी वीडियोज आपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है तो देखने वाला अपकी इस कला का फैन जरूर हो जाएगा।

फोटो गैलरी

भले ही प्रोफाइल फोटो पर कोई इतना ध्यान ना दें लेकिन आपकी प्रोफाइल गैलरी झांके बिना वह नहीं रह सकता। आपका लाइफस्टाइल कैसा है, आप कूल हैं या रिजर्व इसकी पूरी डिटेल डेट करने से पहले निकाली जाती है।

PunjabKesari

सही हो जानकारी 

जाहिर तौर पर लड़के और लड़किया मैरिटल स्टेटस और जरूरी जानकारी भी चेक करती हैं। अगर आप मैरिड हैं तो अपना स्टेटस सिंगल रखने की भूल न करें क्योंकि यह नैतिक तौर पर भी गलत है। वहीं इस बात का भी ध्यान रखें कि सामने वाले को अपनी सारी इनफार्मेशन बिल्कुल सही बताएं क्योंकि इसी के आधार पर फ्यूचर रिलेशनशिप का पता चलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static