यहां नहीं हैं सड़के, इस जगहें पर घूमने के लिए पार करनी पड़ती हैं नहरें

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 12:49 PM (IST)

पंजाब केसरी (ट्रैवलिंग): दुनिया में कई खूबसूरत जगहें, जहां तक पहुचने के लिए कई तरह के रास्तों से गुजरना पड़ता है लेकिन आपने कभी कल्पना की है, कभी आपको ऐसी जगह पर जाना पड़े जहां घूमने के लिए सड़के ही न हो? जी हां, आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहें है, जहां जाने के लिए आपको सड़के ही नहीं मिलेगी। दरअसल इस गांव में आने-जाने के लिए आपको नांव का सहारा लेना पड़ेगा। 

यह कही और नहीं बल्कि गिएथूर्न, नीदरलैंड (हॉलैंड) का एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जो ‘दक्षिण का वेनिस’ या ‘नीदरलैंड का वेनिस’ के नाम से मशहूर है। आपको जानकारी होगी कि यहा सड़के न होने के कारण भी टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है क्योंकि नांव पर बैठकर पूरा गांव को घूमना किसी रोमांच से कम नहीं है। 

Punjab Kesari